स्पोर्ट्स डेस्क. एशिया कप (Asia Cup 2023) में रविवार यानी तीन सितंबर को एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. तीन बार की फाइनलिस्ट बांग्लादेश के सामने अफगानिस्तान (BAN vs AFG) की चुनौती होगी. यह मैच पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला जाएगा. बांग्लादेश की टीम को अपने पहले मैच में संयुक्त मेजबान श्रीलंका (BAN vs SL) के खिलाफ पांच विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, अफगानिस्तान का यह मौजूदा टूर्नामेंट में पहला मैच होगा. मैच में दोनों देशों के स्पिनरों पर सभी की नजर रहेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा.

बता दें कि, शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ना चाहेगी. श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की पूरी टीम 42.4 ओवर में 164 रन पर ढेर हो गई थी. उसे हशमतुल्लाह शाहिदी एंड कंपनी (Hashmatullah Shahidi) के खिलाफ वापसी के लिए बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा. हालांकि, टीम की गेंदबाजी पहले से ही अच्छी है. दूसरी ओर अफगानिस्तान बढ़े हुए मनोबल के साथ बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगा. अफगानी क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ वर्षों में अपने खेल में काफी सुधार किया है. उसने हाल ही में बांग्लादेश को उसके घर में हराया था. टीम काफी संतुलित नजर आ रही है और बांग्लादेश पर भारी पड़ सकती है.

गौरतलब है कि वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें अब तक 14 बार आमने-सामने हो चुके हैं. इसमें बांग्लादेश को आठ मैचों में जीत मिली है जबकि अफगानिस्तान की टीम छह मुकाबले अपने नाम किए हैं. तटस्थ स्थानों पर दोनों टीमों के बीच चार मैच खेले गए हैं जिसमें तीन जीत के साथ बांग्लादेश ने अपना दबदबा बनाए रखा है. लेकिन, पिछले चार वनडे में से तीन मैचों में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराया है. मैच में बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो और अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान, हसन महमूद और फजल हक फारूकी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, नूर अहमद, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह जादरान.