स्पोर्ट्स डेस्क– भारत का इंग्लैंड दौरा तो खत्म हो गया, जहां टीम इंडिया ने वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरीज खेली। और अब एशिया कप का आगाज होने जा रहा है, सितंबर के इसी महीने के 15 तारीख से एशिया कप की शुरुआत हो जाएगी। टीम इंडिया का मुकाबला 18 सितंबर से होगा।
एशिया कप को लेकर सभी टीम अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं, रोहित शर्मा ने भी एशिया कप से पहले एक वीडियो अपलोड कर टीम इंडिया को खास संदेश दिया है।
दरअसल एशिया कप के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है, और रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है, शिखर धवन इस दौरे में टीम के उप कप्तान होंगे।
जैसे ही टीम इंडिया को भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में हार मिली, उसके बाद ही रोहित शर्मा ने सोशल साइट इंस्टाग्राम में एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वो नेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं।
वीडियो को अपलोड करने के बाद रोहित शर्मा ने उसमें लिखा है, किट उठाओ, बैट उठाओ और अगले मिशन एशिया कप पर ध्यान लगाओ।
रोहित की कप्तानी पर रहेगी नजर
एशिया कप में रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी नजर रहेगी। क्योंकि एशिया कप में रोहित शर्मा टीम के कप्तान रहेंगे, और विराट कोहली को आराम दिया गया है। अब देखना ये है कि क्या रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में एशिया कप का खिताब दिला पाएंगे।