Asia Cup Final 2023, IND vs SL : भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज यानी रविवार को 8वीं बार एशिया कप (Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से मैच शुरू होगा. भारत इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, जिसने अब तक 7 बार (6 वनडे और 1 टी20) ट्रॉफी को अपने नाम किया है. वहीं, गत चैंपियन श्रीलंकाई टीम अब तक 6 बार (5 वनडे और 1 टी20) विजेता बन चुकी है. फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम (R. Premadasa Stadium) में खेला जाएगा जो स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई है. भारतीय टीम के बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट के दौरान स्पिन गेंदबाजों के सामने फंसे हुए दिखे हैं.

श्रीलंका ने प्रमुख खिलाड़ियों की चोट के बावजूद काफी शानदार प्रदर्शन किया है. गेंदबाजी में टीम का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं अधिक बढ़कर रहा है. युवा स्पिनर दुनिथ वेलालागे ने भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए थे. हालांकि, कप्तान दासुन शनाका की फॉर्म टीम की चिंता बढ़ा रही है. भारतीय बल्लेबाजों के पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उसे फाइनल में फेवरेट माना जा रहा है. लेकिन, बल्लेबाजों को लंकाई स्पिनरों के खिलाफ दम दिखाना होगा. जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के अच्छी लय में होने से भारतीय गेंदबाजी काफी मजबूत है. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने शतक जमाकर अपनी लय हासिल कर ली है.

एशिया कप में आमने-सामने (Asia Cup Final 2023, IND vs SL)

कुल : 20 मैच
भारत : 10 जीता
लंका : 10 जीता
फाइनल : 7 बार
भारत : 4 जीता
लंका : 3 जीता

दोनों टीमें इस प्रकार हैं (Asia Cup Final 2023, IND vs SL)

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर (चोटिल अक्षर पटेल के लिए कवर).

श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उप कप्तान), चरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेलालागे, माथीशा पाथिराना, कासुन रजिता, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें