Asia Cup Final 2023: एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. हालांकि ये फैसला श्रीलंका टीम के लिए गलत साबित होता नजर आ रहा है. भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने अपनी बॉलिंग से कहर बरपा दिया है. घातक गेंदबाजी से सिराज ने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.

बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब रही है. श्रीलंका ने अपने 6 विकेट गवां दिए हैं. ऐसे में फाइनल मुकाबले में श्रीलंका का रास्ता काफी कठिन नजर आ रहा है. इस मुसीबत में श्रीलंका को डालने वाला खिलाड़ी और कोई नहीं मोहम्मद सिराज हैं. सिराज ने एक ही ओवर में 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर टीम को बैकफुट में ढकेल दिया. सिराज ने शुरुआत में ही 5 विकेट झटक लिए हैं. वहीं बुमराह के नाम भी एक सफलता लगी है.

ताश के पत्तों की तरह बिखरी श्रीलंका

खिताबी मुकाबले में श्रीलंका की हालत पतली नजर आ रही है. श्रीलंका के कुशल मेंडिस ही एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 10 रनों के आकड़े को पार किया है. बाकी के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते नजर आए. ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं दिखा जो भारतीय़ गेंदबाजी अटैक को संभाल कर खेल सके.

4 बल्लेबाज शून्य पर आउट

श्रीलंका के लगभग आधे बल्लेबाज शून्य पर बिना खाता खोले हुए ही पवेलियन लौट आए. कुशल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका और दसुन शनका (0) के स्कोर पर आउट हुए हैं, जिससे पूरे टीम की मुश्किलें बढ़ गई है.

सिराज ने दिग्गजों को छोड़ा पीछे

भारत की ओर से शुरुआत के 10 ओवर में 5 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने इतिहास रच दिया है. भारत के लिए इससे पहले जावेगल श्रीनाथ ने ये कारनाम किया था. श्रीनाथ ने 4 विकेट हासिल किए थे. जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने भी विकेट पारी की शुरुआत के 10 ओवर में 4-4 विकेट झटके हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें