कोलकाता। एशिया कप फुटबॉल क्वालिफायर मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से पराजित कर एशिया कप के लिए क्वालिफाई कर लिया. कोलकाता के सॉल्टलेक स्टेडियम में खेले गया मुकाबले में हार के बाद अफगानी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी से जा भिड़े. मामला इतना आगे बढ़ गया कि एएफसी के अधिकारियों को ग्राउंड पर आकर स्थिति पर काबू पाना पड़ा.
कप्तान सुनील छत्री ने 86वें मिनट में गोल किया. इसके बाद अफगानिस्तान के जेड आमिरी ने 88वें मिनट में गोल कर बराबरी पर ला दिया, लेकिन मैच का पूरा टाइम खत्म होने के बाद मिले अतिरिक्त समय में शाहल समद ने गोल कर भारत को जरूरी तीन दिलाकर एशिया कप मुकाबले में पहुंचा दिया.
इस जीत के साथ ही भारत के एशिया कप क्वालिफाइंग राउड के ग्रुप डी में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. ग्रुप में हांगकांग 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, भारत भी दो मैचों में दोनों में जीत हासिल कर 6 अंक हासिल किए हैं, लेकिन गोल डिफरेंस की वजह से वह दूसरे स्थान पर है. अफगानिस्तान और कंबोडिया बिना कोई अंक के ग्रुप में तीसरे और चौथे नंबर पर हैं.