एशिया कप 2022 में भारत ने काफी अच्छी शुरूआत की है. अपने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारत सुपर-4 में जगह बनाने में कामयाब हो गया है. पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच होने वाले मुकाबले में जो भी विजेता होगा उसके साथ भारतीय टीम अपना अपना मैच खेलेगी. वहीं, अब रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले भारत को बड़ा झटका लग गया है.

टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं. जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करके दी है.

इसे भी पढ़ें – Rohit Sharma की फिल्मों में एंट्री : क्रिकेट के मैदान के बाहर भी अब गांड़ेंगे झंडे, सामने आया भारतीय कप्तान की फिल्म का पोस्टर …

प्रेस रिलीज जारी करते हुए BCCI ने कहा कि ”अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने मौजूदा एशिया कप में रवींद्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को चुना है. रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उनके रिप्लेसमेंट अक्षर पटेल को पहले टीम में स्टैंडबाय में से एक के रूप में चुना गया था और वह जल्द ही दुबई में टीम में शामिल होंगे.”

टूर्नामेंट के बीच में रविंद्र जडेजा का चोटिल होना भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है. जडेजा शानदार फॉर्म में है और पाकिस्तान के खिलाफ हुए हाईवोल्टेज मुकाबले में उन्होंने 35 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट झटका था.

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2022: बांग्लादेश और श्रीलंका में आज हारने वाला बाहर होगा …

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के नजरिए से भी भारत के लिए ये बड़ा झटका है. क्योंकि एशिया कप के खत्म होने के कुछ दिन बाद ही बीसीसीआई वर्ल्ड स्क्वाड का ऐलान करने वाली है. हालांकि अभी ये कंफर्म नहीं है कि जडेजा की चोट कितनी गंभीर है.

ये है एशिया कप के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान.