India vs Pakistan: भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों टीमें एशिया कप 2025 में मैदान पर उतरी थीं. भारत ने उस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 3 बार मात देकर खिताब जीता था. अब एक बार फिर यह दोनों देश क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे के सामने होंगे.

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी विवाद अभी थमा नहीं है, क्योंकि चैंपियन बनी टीम इंडिया को ट्रॉफी अब तक नहीं मिल सकी है. इस बीच भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर होने वाली एक और जंग का ऐलान हो गया है. जी हां, एक बार फिर ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, लेकिन इस बार बड़ी नहीं बल्कि छोटी टीमों के बीच लड़ाई लड़ी जाएगी. इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच इसी महीने यानी नवंबर में मुकाबला तय हो गया है.
एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद के बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एक नय टूर्नामेंट ‘एशिया कप राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप’ का शेड्यूल जारी किया है, जिसका आगाज 14 नवंबर से होगा. फाइनल 23 नवंबर को तय है. कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें भारत-पाकिस्तान भी शामिल हैं. सभी को दो ग्रुप में डिवाइड किया गया है.
16 नवंबर को भारत-पाक भिड़ंत
एसीसी ने आधिकारिक रूप से शेड्यूल जारी कर दिया है. पहले ‘इमर्जिंग एशिया कप’ के नाम से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट को अब नई पहचान और नया नाम दिया गया है. 14 से 23 नवंबर के बीच कतर के दोहा स्थित वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में 16 तारीख को भारत ए और पाकिस्तान ए की टीमें मैदान पर उतरेंगी. यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. भारत और पाकिस्तान दोनों को एक ही ग्रुप में रखा गया है.
किन टीमों का किस ग्रुप में बंटवारा?
ग्रुप-ए-भारत-ए, पाकिस्तान-ए, ओमान, यूएई.
ग्रुप-बी- श्रीलंका-ए, अफगानिस्तान-ए, बांग्लादेश-ए, हांगकांग.
कुल 15 मैच होंगे, पिछली बार कौन बना था चैंपियन?
बताया गया है कि टेस्ट खेलने वाले पांच एशियाई क्रिकेट देशों की ए टीमें मैदान में उतरेंगी, जबकि हांगकांग, ओमान और यूएई अपनी सीनियर टीमों के साथ खेलेंगी. कुल 15 टी-20 मैच आयोजित किए जाएंगे. इस बार सुपर-4 फॉर्मेट नहीं होगा. ग्रुप स्टेज के बाद दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सीधे सेमीफाइनल में जगह बनांगी. पिछले सीजन (2024) में अफगानिस्तान चैंपियन बना था. इस बार टीम इंडिया ये खिताब अपने नाम करना चाहेगी.
वैभव सूर्यवंशी को मिलेगा मौका?
पिछले सीजन में तिलक वर्मा की अगुवाई में अभिषेक शर्मा, राहुल चाहर, साई किशोर, प्रभसिमरन और अंशुल कंबोज जैसे खिलाड़ी खेले थे. इस बार चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और वैभव सूर्यवंशी को भी स्क्वॉड में जगह मिलने की चर्चा तेज है. बीसीसीआई जल्द ही पूरी भारतीय-ए टीम की घोषणा करेगा.
इसी के बाद दिसंबर में अंडर-19 एशिया कप भी खेला जाना है, जिसके कार्यक्रम की जानकारी बाद में जारी की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

