स्पोर्ट्स डेस्क. Asia Cup Women 2022: भारत को महिला एशिया कप में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों 13 रनों से हार झेलनी पड़ी है.138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 124 रन ही बना सकी. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष (13 गेंद, 26 रन, 3 छक्के, 1 चौका) ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरे लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकी.

बता दें कि, भारत को बल्लेबाज के दौरान प्रयोग करना भारी पड़ गया. भारतीय टीम में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए जिसके परिणाम स्वरूप टीम आसान लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. पाकिस्तान की नाशरा संधू सबसे कामयाब गेंदबाज रही, जिन्होंने 30 रन देकर 3 विकेट लिए. प्रतियोगिता में भारत महिला टीम की यह पहली हार है. टी20 प्रारूप में पाकिस्तान ने भारत को सिर्फ तीसरी बार हराया है. इस जीत के साथ अंक तालिका में अब उसके भारत के बराबर 6 अंक हैं लेकिन रन रेट के आधार पर वह दूसरे स्थान पर है.

निदा दार ने बल्ले और गेंद से मचाया धमाल
पाकिस्तान ने हरफनमौला खिलाड़ी निदा दार के नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से 6 विकेट पर 137 रन बनाए. निदा ने भारतीय स्पिनरों के खिलाफ कदमों का अच्छा इस्तेमाल किया. उन्होंने 37 गेंद में 5 चौके और 1 छक्का की मदद से नाबाद 56 रन बनाए. उनके अलावा पाकिस्तान की कप्तान बिसमाह मारुफ ने 32 रन की उपयोगी पारी खेला. इन दोनों ने 58 गेंद में 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. इसके बाद लक्ष्य का बचाव करने उतरी भारतीय टीम को निदा ने फॉर्म में चल रही जेमिमा रोड्रिग्स (2) और कप्तान हरमनप्रीत (12) कौर के रूप में 2 बड़े झटके दिए.

दीप्ति शर्मा ने झटके 3 विकेट
भारतीय गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा सबसे सफल रहीं जिन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए. दीप्ति ने पहले पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली (17) को स्टंप आउट कराया और फिर 2 गेंद बाद ओमेमा सोहिल को पगबाधा आउट कर खाता भी नहीं खोलने दिया. बिस्माह भी 8 रन पर भाग्यशाली रही जब अम्पायर ने राजेश्वरी गायकवाड़ की पगबाधा की अपील को ठुकरा दिया. दीप्ति के अलावा पूजा वस्त्राकर ने 23 रन देकर 2 और रेणुका सिंह ने 24 रन देकर 1 विकेट लिया. भारतीय क्षेत्ररक्षण भी कई मौकों पर लचर रहा जिसमें स्थानापन्न शेफाली वर्मा ने स्टंपिंग का आसान मौका भी गंवाया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक