हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में बने एशिया के सबसे बड़े बायो-सीएनजीप्लांट का लोकार्पण आज होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) वर्चुअल कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे सीएनजी प्लांट का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह हुड्डा, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मांगू भाई पटेल ( Governor Mangu Bhai Patel) समेत केंद्रीय राज्य मंत्री ओपी भदोरिया (Union Minister of State OP Bhadoria), गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Home Minister Narottam Mishra), मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री उषा ठाकुर शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) भी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। 

इंदौर में यह सीएनजी प्लांट देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड में स्थापित किया गया है। 8 साल पहले जिस स्थान पर 15 लाख मीट्रिक टन कचरे के पहाड़ थे, अब वहां कचरा प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लग चुकी है। 100 एकड़ में फैले ट्रेंचिंग ग्राउंड का नया नाम अब वेस्ट प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एरिया होगा। यह संयंत्र प्रधानमंत्री की वेस्ट-टू-वेल्थ की अवधारणा को साकार करने और स्वच्छता के क्षेत्र में नवाचार के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। यहां प्रतिदिन 550 मीट्रिक टन गीले कचरे का निपटान होगा। यह प्लांट पूरे एशिया महाद्वीप में जैविक अपशिष्ट से बायो सीएनजी का सबसे बड़ा और देश का पहला प्लांट है। इस बायो सीएनजी प्लांट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।

इस तरह होगा इस्तेमाल 

प्लांट में प्रतिदिन 550 एमटी गीले कचरे (घरेलू जैविक कचरे) को उपचारित किया जाएगा। इससे 17 हजार 500 किलोग्राम बायो सीएनजी गैस और 100 टन उच्च गुणवत्ता की आर्गेनिक कम्पोस्ट का उत्पादन होगा। इस प्लांट से उत्पन्न होने वाली बायो सीएनजी में से 50 प्रतिशत गैस नगर निगम, इंदौर को लोक परिवहन की संचालित बसों के उपयोग के लिए उपलब्ध होगी। शेष 50 प्रतिशत गैस विभिन्न उद्योग एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को बेची जा सकेगी।

बायोगस सीएनजी प्लांट में प्रतिदिन बनने वाली सीएनजी गैस का 50% तक की सप्लाई बाजार रेट से ₹5 कम में कंपनी इंदौर नगर निगम को करेगी। जिससे इंदौर नगर निगम पब्लिक ट्रांसपोर्ट चलाने में इस्तेमाल करेगा>

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus