चेन्नई। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का खिताबी मुकाबला आज भारत और मलेशिया के बीच होगा. चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में रात 8:30 बजे से मैच खेला जाएगा. भारत जहां तीन बार एशिया चैंपियन रह चुकी है, वहीं मलेशिया पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंचा है.
टूर्नामेंट के अजेय रही भारत की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में जापान को 5-0 से शिकस्त देने के बाद फाइनल में पहुंची है. वहीं मलेशिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में पूर्व विजेता दक्षिण कोरिया को 6-2 से पराजित करने के बाद खिताबी मुकाबले में पहुंचा है. भारत और मलेशिया के बीच अब तक 34 बार आपस में भिड़ चुके हैं, जिसमें से भारत ने 23 बार जीत हासिल हुई, वहीं मलेशिया ने 7 मैच जीते हैं. 4 मैच ड्रा रहे हैं.
भारत का डिफेंस तगड़ा
भारतीय टीम ने नए कोच क्रेग फुल्टन के मार्गदर्शन में अपनी रक्षा को मजबूत किया है. यही वजह है कि टूर्नामेंट में उसके रक्षापंक्ति को भेद पाने में प्रतिद्वंदी टीमें लगभग नाकाम रही हैं. वहीं कप्तान हरमनप्रीत सिंह भी शानदार फॉर्म में है. 6 मैच में कुल 8 गोल कर वह टूर्नामेंट के टॉप गोलस्कोरर है. इंडियन टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 25 गोल दागे है. इसमें से 15 गोल पेनल्टी कॉर्नर से आए और 10 फील्ड गोल हुए.
मलेशिया के लिए डिफेंस चुनौती
मलेशिया ने टूर्नामेंट की शुरुआत से अच्छा गेम खेलना जारी रखा. पूल मैच में उसे केवल भारत के खिलाफ शिकस्त मिली, बाकी मैचों में उसने शानदार प्रदर्शन किया है. मलेशिया के लिए खिताबी मुकाबले में डिफेंस को बांधना चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि, मलेशिया ने 6 में से सिर्फ 1 मुकाबले में क्लीन शीट रखी है. मलेशिया ने 5 मैच में गोल खाए हैं.
कब और कहां देखें मैच
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर होगी. लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 HD टीवी चैनल पर होगा.