ढाका। भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता में पाकिस्तान को 3-1 से शिकस्त दी है. भारत की ओर से हरमनप्रीत ने 2 और आकाशदीप सिंह ने 1 गोल किया. इस जीत के साथ भारत के अब 3 मैचों में 7 अंक हो गए हैं.
भारत की ओर से पहला गोल पहले क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारतीय टीम को लीड दिलाई. दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम के फारवर्ड लगातार पाकिस्तानी पोस्ट पर अटैक करते रहे. लेकिन पाकिस्तानी गोलकीपर अली अमजद ने शानदार बचाव करते हुए भारतीय टीम को ज्यादा लीड लेने से रोके रखा.
तीसरे क्वार्टर में आकाशदीप सिंह ने टीम इंडिया की लीड दोगुनी कर दी. लेकिन इसके कुछ देर बाद ही पाकिस्तान के जुनैद मंजूर ने पाकिस्तान के लिए पहला गोल कर मैच को रोमांचक बना दिया. चौथे क्वार्टर में हरमनप्रीत ने एक और गोल कर इंडिया टीम की जीत तय कर दी.