Asian Championship : किशोर तीरंदाज परनीत कौर ने एशियाई चैंपियनशिप में शीर्ष भारतीय कम्पाउंड तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम को पछाड़कर व्यक्तिगत खिताब के साथ अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की. कम्पाउंड तीरंदाज एक बार फिर अपने रिकर्व टीम पर भारी पड़े. भारत ने तीन स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते. इन सात पदकों में से केवल एक कांस्य रिकर्व वर्ग (महिला टीम) में आया. Read More- Punjab News : कार सवार बारातियों ने ट्रक चालक और परिचालक से की मारपीट, पैसे भी छीन लिए

कम्पाउंड महिला वर्ग का खिताबी मुकाबला भारत की दो तीरंदाजों के बीच था. मुकाबले के बीच में परनीत दो अंकों से पिछड़ रही थी, लेकिन 18 साल की इस खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए एशियाई खेलों में हाल में स्वर्ण पदक का हैट्रिक लगाने वाली ज्योति टाई-ब्रेकर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हीं कर सकी. वह शूट ऑफ में परनीत से 8-9 से हार गई. अदिति स्वामी और प्रियांश की मिश्रित कंपाउंड जोड़ी ने भारत को दिन का दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया.

बता दें कि भारतीय तीरंदाजों ने सात पदक हासिल किए. खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने पंजाब की होनहार तीरअन्दाज को इस गौरवमयी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि हाल ही में एशियन गेम्ज़ में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अब एशियन चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतकर पंजाब और देश का नाम रोशन किया है. खेल मंत्री ने प्रनीत कौर की इस उपलब्धि का सहरा उसकी सख़्त मेहनत के साथ उसके प्रशिक्षक सुरिन्दर सिंह और मां-बाप का नाम रोशन किया.