Asian Fencing Championships: Olympian Bhavani Devi ने चीन में इतिहास रच दिया है. Bhavani Devi ने सोमवार को चीन के वूशी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप (Asian Fencing Championships) में भारत के लिए पहला पदक दिलाया. महिला सेबर स्पर्धा के सेमीफाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्हें कांस्य पदक से नवाजा गया.

भवानी कड़े मुकाबले में सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की ज़ायनाब डेबेकोवा से 14-15 से हार गईं, लेकिन उन्होंने इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भारत के लिए पहला पदक जीता.

वर्ल्ड चैंपियन को हराया

भवानी ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन जापान की मिसाकी एमुरा को 15-10 से हराकर इतिहास रचा था. मिसाकी ने काहिरा में आयोजित 2022 विश्व फ़ेंसिंग चैंपियनशिप में महिला सेबर स्वर्ण पदक जीता.

मिसाकी पर भवानी की यह पहली जीत थी. 29 वर्षीय भवानी को अगले राउंड में कजाकिस्तान की डोस्प करीना को हराने से पहले 64 के राउंड में बाई मिली थी.

भवानी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त ओजाकी सेरी को 15-11 से हराया. फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजीव मेहता ने भवानी को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी.

भारतीय तलवारबाजी के लिए गर्व का दिन

मेहता ने पीटीआई से कहा- ”भारतीय तलवारबाजी के लिए यह गर्व का दिन है. भवानी ने वह हासिल किया है जो पहले कोई हासिल नहीं कर सका. वह प्रतिष्ठित एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज हैं. मैं पूरी फेंसिंग बिरादरी की तरफ से उन्हें बधाई देता हूं.

हालाँकि वह सेमीफ़ाइनल में हार गई, लेकिन प्रतियोगिता बहुत करीबी थी. यह तो बस एक बिंदु की बात थी। इसलिए यह एक बड़ा सुधार है. भवानी देवी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनीं. टोक्यो ओलंपिक में वह 32वें राउंड में बाहर हो गईं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus