Asian Games 2023: चीन के हांगझोऊ (Hangzhou, China) में जारी 19वें एशियन गेम्स (Asian Games) में शुक्रवार को दिन भारत के लिए खुशखबरी लेकर आया. भारत के बलराज पंवार (Balraj Panwar) ने शुक्रवार को एशियन गेम्स की रोइंग स्पर्धा (Rowing) में पुरुष एकल स्कल्स के फाइनल-ए के लिए क्वॉलीफाई किया.

बता दें कि, 24 वर्षीय बलराज ने सेमीफाइनल एफ ए-बी 2 में 7:22:22 के समय के साथ तीसरे स्थान हासिल कर पदक की दौड़ में अपनी जगह पक्की की. दरअसल, रोइंग में कई फाइनल्स होते हैं लेकिन फाइनल-ए में शीर्ष-3 में रहने वाले खिलाड़ी पदक हासिल करते हैं.

गौरतलब है कि भारत की पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स टीम, पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स श्रेणी, पुरुष डबल स्कल्स, कॉक्स्ड आठ, कॉक्सलेस पेयर्स, पुरुष कॉक्सलेस चार और महिला कॉक्सलेस चार और कॉक्स्ड आठ सभी ने रोइंग स्पर्धाओं के फाइनल में जगह बना ली है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें