Asian Games 2023: चीन के हांगझोऊ में जारी 19वें एशियन गेम्स में शुक्रवार का दिन भारत के लिए शानदार रहा. पहले भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने चीनी ताइपे को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई. वहीं टेबल टेनिस में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने अपना शानदार लय जारी रखते हुए चीनी ताइपे पर 3-0 से हराया. दक्षिण कोरिया पर शानदार जीत हासिल करने के बाद भारत ने शुक्रवार को चीनी ताइपे पर एक घंटे 25 मिनट में 25-22, 25-22, 25-21 से जीत दर्ज की और पहले से छठे स्थान के प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई किया. भारत रविवार को जापान या कजाखिस्तान के सामने होगा.

बता दें कि, भारतीय टीम पहले पिछड़ रही थी लेकिन एरिन वर्गीज ने 11-13 से अंतर कम कराया जिसके बाद 21-21 की बराबरी हासिल की. फिर वर्गीज और अश्वल राय ने अंतिम दो अंक जीतकर भारत को बढ़त दिलाई. दूसरे सेट में एक समय स्कोर 17-17 से बराबर था लेकिन भारतीय टीम ने अंतिम क्षण में लगातार अंक जुटाकर 25-22 से इसे भी अपने नाम किया. निर्णायक सेट में भारतीय टीम एक समय 10-4 से आगे थी लेकिन बढ़त गंवाकर 14-14 की बराबरी पर आ गई. लेकिन उन्होंने 21-18 की बढ़त बनाकर 25-21 से इसे जीत लिया.

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने शुक्रवार को यमन पर 3-0 से आसान जीत दर्ज करके एशियाई खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. अनुभवी शरथ कमल, जी. साथियान और हरमीत देसाई को सीधे गेम में जीत दर्ज करने के लिए किसी तरह की मशक्कत नहीं करनी पड़ी. साथियान ने अली उमर अहमद को 14 मिनट में 11-3, 11-2, 11-6 से हराकर शानदार शुरुआत की. एशियाई खेलों में आखिरी बार खेल रहे 41 वर्षीय शरथ ने इसके बाद इब्राहिम अब्दुलहकीम मोहम्मद गुब्रान को 11-3, 11-4, 11-6 से हराकर भारत की बढ़त दोगुनी कर दी. देश के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी हरमीत ने मगद अहमद अली अल्धुभानी को 11-1, 11-1, 11-7 से हराकर मुकाबला भारत के नाम किया. भारतीय पुरुष टीम ग्रुप-एफ के अपने अगले मुकाबले में सिंगापुर का सामना करेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें