Asian Games 2023 : मौजूदा एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय नौकायन खिलाड़ियों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए देश के लिए पांच पदक जीते. चीन के हांगझोउ (Hangzhou, China) में जारी वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता (Water sports tournament) में भारत के नौकायन खिलाड़ियों ने दो स्पर्धाओं में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कांस्य पदक (Bronze Medal) जीते जिससे उसने अपने अभियान का अंत पांच पदक के साथ किया.

Asian Games 2023 में भारत ने पदकों की संख्या में किया इजाफा

भारत ने पिछले सीजन की तुलना में अपने पदकों की संख्या में इजाफा किया जब वह तीन पदक जीतने में सफल रहा था. हालांकि भारत इस बार स्वर्ण पदक जीतने में नाकाम रहा जबकि जकार्ता में पांच वर्ष पहले नौकायन में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक मिले थे. भारत यहां कुल 5वें स्थान पर रहा जो 2018 के प्रदर्शन से एक स्थान बेहतर है. चीन की टीम 11 स्वर्ण और दो रजत पदक के साथ शीर्ष पर रही जबकि उज्बेकिस्तान दो स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहा.

बता दें कि सोमवार की शुरुआत जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनीत कुमार और आशीष गोलियान की टीम ने पुरुष फोर स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ की जिसके बाद सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जाकर खान और सुखमीत सिंह ने पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स में कांस्य पदक अपने नाम किया. क्वाड्रपल स्कल्स में भारतीय टीम ने छह मिनट 8.61 सेकंड का समय लिया. चीन (6:02.65) को स्वर्ण जबकि उज्बेकिस्तान (6:04.64) को रजत पदक मिला. पुरुष फोर स्पर्धा में भी भारतीय चौकड़ी 2000 मीटर के अंतिम 500 मीटर से पहले चौथे स्थान पर चल रही थी लेकिन शानदार वापसी करते हुए छह मिनट 10.81 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीतने में सफल रही. चीन (6:10.04) ने बेहद मामूली अंतर से भारतीय टीम को पछाड़कर रजत पदक जीता. स्वर्ण पदक उज्बेकिस्तान की टीम के नाम रहा जिसने छह मिनट 4.96 सेकेंड का समय लिया.

भारत के बलराज पंवार हालांकि पुरुष एकल स्कल्स में चौथे स्थान पर रहते हुए एशियन गेम्स में अपना पहला पदक जीतने से चूक गए. करनाल के 24 वर्षीय बलराज 1500 मीटर तक शीर्ष-3 में शामिल थे लेकिन अंतिम 500 मीटर में चौथे स्थान पर पिछड़ गए. उन्होंने सात मिनट 8.79 सेकंड का समय लिया. हांगकांग के हिन चुन च्यु (7:00.55) ने बलराज को पछाड़कर कांस्य पदक जीता. चीन के लियांग झेंग (6:57.06) ने स्वर्ण जबकि जापान के रयुता अराकावा (6:59.79) ने रजत पदक अपने नाम किया. भारत की महिला टीम ने सबसे अधिक निराश किया जो महिला ऐट स्पर्धा में पांच टीम की स्पर्धा में सात मिनट 5.71 सेकंड के समय के समय के साथ अंतिम स्थान पर रही.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें