Asian Games 2023: चीन के हांगझोउ (Hangzhou, China) में जारी 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारत के युवा निशानेबाजों का गोल्ड जीतने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. भारतीय निशानेबाजों (Indian Shooters) ने शुक्रवार को दो स्वर्ण और तीन रजत का इजाफा करके एशियन गेम्स में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिखाया. पिछले छह दिन में भारतीय निशानेबाजों ने छह स्वर्ण और सात रजत सहित 18 पदक जीते हैं. इससे पहले एशियन गेम्स की निशानेबाजी इवेंट (Shooting event) में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 दोहा खेलों में था. उस समय भारतीय निशानेबाजों ने कुल 14 पदक जीते थे. पलक गूलिया (Palak Gulia) और ईशा सिंह (Esha Singh) ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग (10m air pistol shooting) में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते.

बता दें कि, 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत की पलक और ईशा ने जगह बनाकर पहले ही देश के लिए दो पदक पक्के कर दिए थे. शुक्रवार को दोनों ने एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देते हुए शीर्ष-2 स्थान हासिल किए. 17 वर्षीय पलक ने स्वर्ण और ईशा ने रजत पदक जीता. पाकिस्तान की तलत किश्माला को कांस्य पदक मिला. पलक का यह अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में पहला व्यक्तिगत पदक है. उन्होंने फाइनल में 242.1 स्कोर किया जो एशियन गेम्स में रिकॉर्ड है. बुधवार को 25 मीटर पिस्टल में व्यक्तिगत रजत जीतने वाली ईशा 10 मीटर एयर पिस्टल रजत जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थी. ईशा ने व्यक्तिगत फाइनल में 239.7 स्कोर किया.

पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में भारत ने विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (591), स्वप्निल कुसाले (591) और अखिल श्योराण (587) टीम में थे जिन्होंने चीनी चुनौती से पार पाते हुए 1769 स्कोर किया. चीन 1763 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा जबकि दक्षिण कोरिया को कांस्य पदक मिला. अगले वर्ष पेरिस ओलम्पिक में भारत के पदक उम्मीद स्वप्निल ने क्वालीफिकेशन में एशियन रिकॉर्ड तोड़ते हुए 591 स्कोर किया. ऐश्वर्य का भी यही स्कोर था लेकिन इनर 10 ज्यादा मारने के कारण स्वप्निल शीर्ष रहे. महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम वर्ग में ईशा (579), पलक (577) और दिव्या टीएस (575) ने कुल 1731 स्कोर के साथ रजत पदक जीता. चीन ने 1736 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता जो एशियन गेम्स का रिकॉर्ड भी है. चीनी ताइपै को कांस्य पदक मिला.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें