स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय महिला टीम (Indian women’s team) की विस्फोटक सलामी बैटर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने गुरुवार को मलेशिया (INDW vs MLYW) के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुए क्वार्टर फाइनल मैच में एक ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. दरअसल, शेफाली एशियन गेम्स (Asian Games) क्रिकेट टूर्नामेंट में हाफ सेंचुरी लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं. बारिश के कारण 15 ओवर के मैच में बल्लेबाजों के लिए बुलाए जाने पर भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. भारत ने दो विकेट खोकर 173 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेल रोके जाने तक मलेशिया ने दो गेंद पर एक रन बना लिए थे.

बता दें कि, शेफाली एशियन गेम्स में अर्धशतक लगाने वाली भारत की पहली बल्लेबाज बनी हैं. उन्होंने महज 39 गेंदों की अपनी पारी में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 67 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171.79 की रही. पहले विकेट के लिए शेफाली ने कप्तान स्मृति मानधना (27) के साथ 32 गेंद में 57 रन जोड़े. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 47) के साथ उन्होंने 47 गेंद में 86 रन की साझेदारी निभाई. भारत की ओर से विकेटकीपर रिचा घोष (Richa Ghosh) ने सात गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन की पारी खेली. 19 वर्षीय शेफाली को मलेशिया की मास ऐलिसा (Mas Elysa) ने पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा.

गौरतलब है कि शेफाली ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका (SAW)के खिलाफ अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 60 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और 24.23 की औसत से 1,430 रन बनाई है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.53 का रहा है. दाएं हाथ के इस बैटर ने मलेशिया के खिलाफ टी20 करियर का छठा अर्धशतक जड़ा. शेफाली अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 172 चौके और 53 छक्के लगा चुकी हैं. शेफाली का बल्ला पिछले कुछ महीने से खामोश था. इस वर्ष फरवरी में महिला टी20 विश्व कप का आयोजन किया गया था, जिसमें शेफाली ने पांच मैचों में 20.39 की औसत से सिर्फ 102 रन बनाए थे. इसमें 33 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था. ज्ञात हो कि, भारतीय महिला टीम रैंकिंग के आधार पर एशियन गेम्स में सीधे क्वार्टर फाइनल मैच खेलने उतरी थी. मलेशिया के खिलाफ मैच रद्द होने के कारण रैकिंग के आधार पर ही वह सेमीफाइनल में भी पहुंच गईं. अब भारतीय टीम के पास स्वर्ण पदक जीतने का बहुत अच्छा मौका है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें