स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय कुश्ती में इन दिनों उठा-पटक चल रहा है. विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के लिए ट्रायल से छूट दिए जाने के बाद से कई पहलवानों ने नाराजगी जताई है. कुछ पहलवानों ने ट्रायल को जीतने के बावजूद भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में खुद को चुने जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जाने तक की बात कही है. इस बीच रविवार को एशियन गेम्स के ट्रायल (Asian Games Wrestling Trials) में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया (Ravi Dahiya) को आतिश टोडकर (Atish Todkar) से हारकर बाहर होना पड़ा. आतिश ने 57 किग्रा भार वर्ग में शीर्ष भारतीय पहलवान को हराकर इंदिरा गांधी स्टेडियम में हलचल मचा दी.

बता दें कि, महाराष्ट्र के पहलवान आतिश ने 20-8 की बढ़त के बाद रवि को बाहर किया. फिलहाल, वह नवीन कुमार पर 7-3 से जीत के साथ 57 किग्रा के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. रवि और आतिश के बीच उस मैच की बात करें तो दर्शकों के मुताबिक यह एक धमाकेदार मैच था. आतिश पूरी कुश्ती के दौरान रवि पर हावी रहे. सभी जानते हैं कि रवि से दो प्वाइंट लेना भी कितना मुश्किल है.

गौरतलब है कि आतिश ने शानदार तरीके से रवि को टैकल किया. उन्होंने टेक-डाउन चालों के लिए पीछे हटने के लिए अपनी बांहों के नीचे से तेजी से आगे बढ़ते हुए लगातार रवि को चकमा दिया. टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि अपने दाहिने घुटने में एसीएल (एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट) और एमसीएल (मेडियल कोलेटरल लिगामेंट) की चोटों के बाद इस वर्ष किसी भी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा नहीं लिया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें