हांग्झो। 19वें एशियाई खेलों में क्रिकेट स्पर्धा में भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 9 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. भारत ने जीत के लिए मिले 97 रनों का लक्ष्य को महज 9.2 ओवर्स में हासिल कर लिया. फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
भारतीय टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पेवेलियन भेजते रहे. बांग्लादेश की आधी टीम 45 रन के स्कोर पर पेवेलियन वापस लौट चुकी थी. बाकी के बल्लेबाजों ने थोड़ा सम्हलकर खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में टीम के स्कोर को 96 रन पर आल आउट हो गई.
जवाब में भारत की टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ (35) और तिलक वर्मा (55) की धमाकेदारी पारी की बदौलत महज 9.2 ओवर में ही जीत के लिए 97 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. मैच में ओपनर यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले रिपुन मंडल की गेंद पर मृत्युंजय चौधरी के हाथों लपके गए.