हांग्झो। एशियाई खेल के हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण कोरिया को 5-3 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. स्वर्ण पदक के लिए भारत का मुकाबला चीन और जापान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

भारत ने खेल शुरू होते ही दक्षिण कोरिया पर हावी हो गई थी. इसका नतीजा रहा कि पहले 15 मिनट के खेल में भारत ने ताबड़तोड़ तीन गोल ठोक डाले. दूसरे क्वार्टर में दक्षिण कोरिया ने वापसी करने की कोशिश की, और दो गोल कर अंतर को कम किया, लेकिन भारत ने भी एक गोल कर दो गोल की बढ़त बरकरार रखी.

तीसरे क्वार्टर में दक्षिण कोरिया ने भारत डी पर हमला करना जारी रखा और एक गोल हासिल किया, वहीं डिफेंसिव मोड में आ चुकी भारत की टीम इस क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर पाई. चौथे और अंतिम क्वार्टर में भारत ने जहां एक ओर अपना डिफेंस को मजबूत रखते हुए दक्षिण कोरिया को गोल नहीं करने दिया, वहीं फारवर्ड अभिषेक के शानदार फील्ड गोल की बदौलत एक गोल करने में कामयाबी हासिल की. इस तरह से भारत ने 5-3 के गोल अंतर से स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया.