हांगझोउ (चीन)। एशियन गेम्स में भारत ने जोरदार शुरुआत की है. अब तक भारत ने चार मेडल पक्का कर लिया है, वहीं महिला टी20 के फाइनल में भारतीय टीम ने दस्तक दे दी है. भारत ने रोइंग में दो रजत और एक कांस्य और निशानेबाजी में एक रजत पदक हासिल किया है.

एशियन गेम्स 2023 में भारत की ओर से अब तक का सबसे बड़ा 655 खिलाड़ियों का दल हिस्सा ले रहा है. भारतीय खिलाड़ी कुल 40 स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे. भारत ने खेल में पहला पदक निशानेबाजी में हासिल किया. मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में रजक पदक हासिल किया. इसके बाद रोइंग में भारत को दो रजत और एक कांस्य पदक हासिल हुआ. भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी फाइनल में पहुंच चुकी है.

भारत ने जीते अब तक चार मेडल

निशानेबाजी
10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट – रजत

रोइंग
पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स – रजत
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम – रजत
मेन्स कॉक्सलेस डबल्स – कांस्य

महिला क्रिकेट के फाइनल में

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हांगझोउ एशियन गेम्स के फाइनल में जगह बना ली है. 24 सितंबर (रविवार) को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से पराजित किया. मुकाबले में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को जीत के लिए 52 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 8.2 ओवरों में हासिल कर लिया.

भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 20 रनों की नाबाद पारी खेली. फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कम से कम सिल्वर मेडल जीतना सुनिश्चित कर लिया है. अब फाइनल मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा.