Asian Champions Trophy Hockey: चीन के मोकी में खेले जा रहे एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को भारतीय टीम ने अपने चौथे राउंड रॉबिन मुकाबलें में साउथ कोरिया को 3-1 से करारी शिकस्त दी। भरतीय टीम की इस टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी जीत थी, अब 14 सितंबर को टीम इंडिया का पाकिस्तान से सामना होगा। गौरतलब है कि भारत ने इससे पहले मलेशिया को 8-1 से रौंदकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुका है।

साउथ कोरिया के खिलाफ भारत ने 8वें मिनट में अरिजीत सिंह हुंडल के गोल से अपना खाता खोला और फिर अगले ही मिनट हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर ने गोल की बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके बाद 30वें मिनट में कोरिया की ओर से पलटवार हुआ और यांग ने गोल दाग दिया। पहले हॉफ तक भारत 2-1 से आगे था। दूसरे हॉफ में हरमनप्रीत ने एक और गोल दागा और 3-1 हो गया। मैच खत्म होने तक यही अंतर बरकरार रहा और भारत ने बाजी मारते हुए लगातार चौथी जीत हासिल कर ली।

गौरतलब है कि इससे पहले टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में मेजबान चीन को 3-0 और अपने दूसरे मैच में जापान को 5-1 से हराया था। वहीं, तीसरे मैच में मलेशिया को 8-1 से धूल चटाई थी।

मलेशिया ने जापान को 5-4 से हाराया

इससे पहले मलेशिया ने गुरुवार को जापान के खिलाफ 5-4 से जीत दर्ज की। सैयद चोलन (12’, 40’), नोर्स्याफिक सुमंत्रि (21’), सियारमन मैट (47’) और कमाल अबू अजराई (48’) के गोलों की मदद से मलेशिया ने जीत हासिल करते हुए पाइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल किया। बुधवार को अपने पिछले मैच में भारत से 1-8 से हारने के बाद टेबल में सबसे निचले स्थान पर मौजूद मलेशिया को सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में जीतना था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H