कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के खेल प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. मध्यप्रदेश में ही एशियन ट्रेपगन (बिगबोर) चैम्पियनशिप आयोजित हो सकती है. इस बात की संभावना ग्वालियर पहुंची खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जताई है. मंत्री यशोधरा ने इसे प्रदेश की छवि के लिए सुखद संकेत बताया है. उनका कहना है कि नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (NRAI) हमसे सम्पर्क कर रही है.
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि ऐसे में मेजबानी मिलने पर ऑल एशियन कंट्री भोपाल आएंगी. जिससे देशभर में खेलो के मामले में प्रदेश की तस्वीर बदलेगी. अगले साल खेलो इंडिया के यूथ गेम्स भी भोपाल में होने वाले है. खेलो का महाकुंभ होने वाला है. यह सब बहुत तेजी से बदला है. हम बहुत निम्न स्तर पर थे, शिवराज जी के नेतृत्व में बहुत कुछ बदल गया है. इसके साथ ही मंत्री यशोधरा ने कमलनाथ पर भी निशाना साधा और कहा कि वह हमारे मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करवा लें. हम जब मेहनत करते है तो हमको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
किरायेदारों का सत्यापन कराने विशेष मुहिम जारी
इधर भोपाल में बंग्लादेशी आतंकी पकड़े जाने के बाद प्रदेश की सुरक्षा को मजबूती देने गृह विभाग अब किरायदारों का खाका जानने में जुट गया है. इसी कड़ी में प्रदेश भर में अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश में किरायेदारों का सत्यापन के लिए विशेष मुहिम 1 अप्रैल से शुरू की गई है, जो कि 30 अप्रैल तक जारी रहेगी. इस मुहिम के तहत ग्वालियर शहर में भी मकान मालिक को अनिवार्य रूप से किरायेदार की सूचना निर्धारित प्रारूप में संबंधित थाने को सत्यपान कराने के लिए देनी है. जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश जारी कर दिए है.
हालांकि पहले सप्ताह में मकान मालिकों ने किरायेदारों की जानकारी देने में कोई विशेष रूचि नहीं दिखाई है. किरायेदार की जानकारी नहीं देने वालो पर कलेक्टर के आदेश उल्लंघन संबंधी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस बिना किसी सूचना यानी कि अवैधानिक रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की भी तलाश शुरू कर चुकी है. गौरतलब है कि पिछले आठ साल में केवल सात हजार के लगभग किरायेदार ही पंजीबद्ध हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें