चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित एशिया के सबसे बड़े मोबाइल मार्केट में अतिक्रमण किया गया था। जानकारी मिलने पर महापौर ने वहां बुलडोजर खड़ा कर दिया। जिसके बाद व्यापारी खौफ में आ गए। इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में खुद ही कब्जे को तोड़कर हटा लिया।  

दरअसल महापौर पुष्यमित्र भार्गव पूरे निगम अमले के साथ  जेल रोड स्थित एशिया के सबसे बड़े मोबाइल मार्केट पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने मार्केट के संचालक से चर्चा की और दुकानों के बाहर अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। जिसके बाद दुकान संचालकों ने खुद ब खुद दुकानों के बाहर कई फीट तक बने हुए अवैध अतिक्रमण को तोड़ दिया। ताकि फुटपाथ पर लोग आराम से चल सके। 

अवैध अतिक्रमण की वजह से सड़कों पर वाहन खड़े करने पड़ते थे जिसकी वजह से जाम की स्थिति हो जाती थी। इस पर महापौर का कहना था कि पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। ताकि मार्केट में खरीदी-बिक्री करने आने वाले लोगों को तकलीफ का सामना न करना पड़े। अभी जेल रोड से अवैध अतिक्रमण करने की कार्रवाई शुरू की गई है। आने वाले समय में तमाम बाजारों से भी इसी तरह अवैध अतिक्रमण को हटाकर व्यवस्थित पार्किंग देने के साथ ही जाम से निजात दिलवाया जाएगा। इसके लिए निगम ने पूरी तरह से एक मैप तैयार कर लिया है। 

बता दें कि इंदौर शहर पूरे देश में स्वच्छता में सातवीं बार नंबर एक के पायदान पर बना हुआ है। अब आठवीं बार भी नंबर वन की पोजीशन बरकरार रखने के प्रयास जारी है। एशिया का सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट में मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के भी कई व्यापारी यहां पर व्यापार करने के लिए पहुंचते हैं। यहां पर हजारों की संख्या में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें हैं। इस वजह से बड़ी संख्या में लोगों की यहां पर आवाजाही रहती है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H