रायपुर. मुख्यमंत्री के चारों सलाकारों पर बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस के नेता आसिफ मेमन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आसिफ ने कहा कि शिवरतन शर्मा किस मुंह से ये बात कर रहे हैं. जो सवाल वे उठा रहे हैं, उसका जवाब पहले वो राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदी बेन से पूछें.

उन्होंने कहा कि दोनों राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर बने हुए हैं. उसके बाद भी दोनों चुनाव से पहले बीजेपी के लिए वोट मांगते नज़र आए. जब ये वोट मांगकर पद की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे थे. तब कहां थे भाजपा के नेता. जब क्या उनकी ज़ुबान पर ताला लग गया था.

गौरतलब है पिछले हफ्ते अलीगढ़ में कल्याण सिंह ने कहा था कि सभी चाहते हैं कि मोदी जी जीतें और उनका दोबारा प्रधानमंत्री बनना देश के लिए जरूरी है. इसकी शिकायत राष्ट्रपति से की गई थी जिसके बाद कल्याण सिंह की फाइल गृह मंत्रालय को भेज दी गई थी.

जबकि आनंदी बेन का एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस वीडियो में वह बीजेपी नेताओं को वोट लेने के ‘टिप्स’ बताती नजर आ रही हैं. आनंदीबेन पटेल इस विडियो में बीजेपी नेताओं को समझाते हुए कह रही हैं, ‘आपको तभी वोट मिलेंगे जब आप किसी जरूरतमंद और कुपोषित बच्चों को गोद लें’.