ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के बीच तल्ख़ हुए रिश्तों पर पूर्व भारतीय राजदूत वीना सीकरी ने प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार को एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के पास निर्णय लेने का वास्तव में कोई अधिकारी और शक्ति नहीं है। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि पाकिस्तान सत्ता की बागडोर अब वहां के कट्टर सैन्य प्रमुख, फील्ड मार्शल असीम मुनीर के पास है। उन्होंने वहां खुद को वास्तविक शक्ति केंद्र के रूप में स्थापित कर लिया है।

ईरान में पाकिस्तान के साथ हुआ Moye-Moye ; भारत से मुंह की खाने के बाद, शहबाज-मुनीर को खामेनेई ने दिखाया ‘ठेंगा’

वीना सीकरी ने क्या कहा ?

वीना सीकरी की टिप्पणी पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाये गए ऑपरेशन सिंदूर की परिपेक्ष में था। बता दें कि, भारत के इस एक्शन में पाकिस्तान में बसे 100 से अधिक आतंकियों की मौत हो गई थी, जिसमें मसूद अज़हर का परिवार भी शामिल था। भारतीय सेना के इस एक्शन के बाद, पाकिस्तानी सेना ने एक विवादास्पद कदम उठाते हुए इन शिविरों की दोबारा मरम्मत करने की योजना की घोषणा की। इसके अलावा शाहबाज़ सरकार ने घोषणा की कि ऑपरेशन के दौरान मारे गए आतंकवादियों के परिवारों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि वित्तीय सहायता कथित तौर पर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से प्राप्त हालिया फंडिंग के माध्यम से की जा रही है।

थप्पड़ ही नहीं अंडे और टमाटर भी खा चुके हैं फ्रांस के इमैनुएल मैक्रों, इन 5 मौकों पर भी पड़ चुकी हैं मार

अब पीओके पर हो बातः सीकरी

सीकरी ने आगे कहा कि पाकिस्तान सरकार “एक काल्पनिक दुनिया में जी रही है” और इस्लामाबाद से नई क्षेत्रीय वास्तविकताओं को समझने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, अब एकमात्र चर्चा इस बारे में होनी चाहिए कि पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत को कैसे लौटाएगा।

बता दें कि, भारतीय विदेश मंत्रालय से लेकर रक्षामंत्री और प्रधानमंत्री तक ने साफ़ कहा है कि, पाकिस्तान से अब बात केवल POK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर होगी। इसके अलावा भारत ने साफ़ कहा है कि, सिंधु जल समझौता स्थगित ही रहेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि “आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते,” यह स्पष्ट करते हुए कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को निर्णायक रूप से समाप्त नहीं करता, तब तक पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत संभव नहीं है।

‘केवल डायलॉग मारते है पीएम मोदी’ ; कांग्रेस ने पूछा – “पुंछ और पहलगाम हमले के आतंकी कहा गए?”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m