Asim Munir New Claim On Operation Sindoor: पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर पर नया राग अलापा है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत से मिली शिकस्त को छुपाने और अपने देश की जनता को बरगलाने नया दांव खेलते हुए आसिम मुनीर ने दावा किया है कि भारत के खिलाफ युद्ध हमारी मदद अल्लाह ने की थी। उन्होंने कहा कि भारत के साथ युद्ध के दौरान उनको अल्लाह की मदद आई और हमने इसको आते हुए देखा, इसको महसूस किया। उन्होंने रावलपिंडी मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा बयान दिया जिस पर अब तेजी से चर्चा हो रही है।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के आठ महीने गुजर गए हैं। इस जंग में भारत के हाथों करारी हार पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर अबतक नहीं भूल पाए हैं। एक तकरीर के दौरान उन्होंने कहा कि जब भारत से पाकिस्तान की टक्कर हुई तो अल्लाह से पाकिस्तान की मदद की।
पाकिस्तान के नए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज आसिम मुनीर ने एक मीटिंग में बुनियान उल मर्सूस का जिक्र किया। 7 मई 2025 को भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लिए पाकिस्तान पर हमला किया और आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। भारत ने पाकिस्तान के 9 से 10 एयरबेस ध्वस्त कर डाले। पाकिस्तान का दावा है उसके इस दौरान भारत के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन लॉन्च किया। पाकिस्तान ने इस ऑपरेशन का नाम अरबी शब्द बुनियान उल मर्सूस रखा।
अल्लाह की मदद आते हुए देखी
जनरल मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर के दिनों का जिक्र करते हुए कहा, मई के महीने में, जब दुश्मन (भारत) अपने पूरे संसाधन और तकनीक के साथ हम पर हावी होने की कोशिश कर रहा था, तब दुनिया के तर्क (Worldly Logic) काम करना बंद कर चुके थे। उस समय हालात ऐसे थे कि किसी भी आर्मी काउंटिंग के हिसाब से बचना मुश्किल था। लेकिन, मैं आज यह बात ऑन-रिकॉर्ड कहता हूं- हमने वहां अल्लाह की मदद आते हुए देखी। हमने उस मदद को महसूस किया। वो एक दैवीय हस्तक्षेप (Divine Intervention) था जिसने हमारे सैनिकों के हौसले को टूटने नहीं दिया और दुश्मन के मंसूबे को नाकाम कर दिया। इसी के साथ आसिम मुनीर ने रणनीतिक विफलताओं को छिपाने के लिए कहा, यह जीत हथियारों से ज्यादा ईमान की ताकत की थी, क्योंकि तकनीकी तौर पर दुश्मन कहीं आगे था। आसिम मुनीर ने कहा कि दुनिया में 57 इस्लामिक देश हैं, लेकिन उनमें अल्लाह ने हमें मक्का-मदीना का प्रोटेक्टर होने का गौरव दिया।
10 दिसंबर का है वीडियो
जानकारी के मुताबिक, आसिम मुनीर का वायरल होता वीडियो पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 10 दिसंबर का है। मुनीर को भारत के साथ मई में हुए संघर्ष का जिक्र करते हुए धार्मिक प्रतीकों का सहारा लेते हुए सुना जा सकता है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला हुआ था। इसी के बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। दोनों देशों के बीच तनाव इन दिनों बढ़ गया था। इसी के बाद 10 मई को दोनों के बीच युद्धविराम हुआ।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


