शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में पिछले कुछ सालों से दया बेन नजर नहीं आ रही है, काफी समय से दिशा वकानी (Disha Vakani) के शो में वापसी को लेकर लगातार तरह- तरह के कयास लग रहे थे. वही अब दया बेन की शो में कभी वापसी को लेकर डायरेक्टर आसित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) ने हाल ही में अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि दया बेन की शो में कभी वापसी नहीं होने वाली है.

बता दें कि ये शो पिछले चार हफ्तों से टीआरपी में नंबर वन बना हुआ है, वहीं अब दिशा वकानी (Disha Vakani) के शो में वापसी को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए आसित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) ने अपने एक इंटरव्यू में कहा ‘दर्शक लगातार दयाबेन के बारे में पूछ रहे हैं कि वो कमबैक कब करेंगी. दिशा जी ने अपनी छाप छोड़ी है. 8 साल बाद भी लोग उन्हें याद करते हैं. उनका कैरेक्टर आज भी जिंदा है लोगों के दिलों में. दिशा जी का रोल उस कैरेक्टर पर भारी पड़ गया है.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
शो के डायरेक्टर से आगे कहा- उन्हें वापस लाना आसान नहीं है. इसके लिए सही समय और सही परिस्थितियों की जरुरत है. मैं फिलहाल स्टोरीटेलिंग पर फोकस कर रहा हूं. जब कहानी दमदार होती है तो लोग अपने आप ही प्लॉट से जुड़ जाते हैं. किसी किरदार की अनुपस्थिति उतनी अखरती नहीं है. ये शो हमेशा से ही अपनी स्टोरी को लेकर चलता रहा है. जब तक हम दिलचस्प कंटेंट दे रहे हैं लोग जुड़े हुए हैं चाहे कुछ किरदार मौजूद हों या नहीं.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
शो के नंबर वन होने पर आसित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) ने कहा, ‘हम बहुत खुश हैं कि शो डेली सोप्स के बीच में भी नंबर वन पहुंचा. ये आम आदमी की जिंदगी की डेली लाइफ की हल्की-फुल्की सिचुएशन को दर्शाता है. जिससे लोग कनेक्ट करते हैं. सालों से दर्शकों के साथ हमारा कनेक्शन मजबूत रहा है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक