ASK Automotive IPO News: बाजार में हालिया मंदी के बावजूद आईपीओ को लेकर गतिविधियां तेज बनी हुई हैं. इससे शेयर बाजार के निवेशकों को लगातार कमाई के मौके मिल रहे हैं. आने वाले दिनों में भी आईपीओ बाजार गुलजार रहने वाला है, क्योंकि कई बड़ी कंपनियां आईपीओ लॉन्च करने की कतार में हैं.

सेबी ने दी हरी झंडी

आईपीओ की कतार में खड़ी कंपनियों में एक प्रमुख नाम ASK ऑटोमोटिव लिमिटेड का है. ASK ऑटोमोटिव लिमिटेड का IPO जल्द ही बाजार में लॉन्च हो सकता है. कंपनी को बाजार नियामक सेबी से आईपीओ के लिए हरी झंडी मिल चुकी है. कंपनी ने 12 जून को सेबी के पास आईपीओ यानी डीआरएचपी का ड्राफ्ट दाखिल किया था, जिसे इसी महीने बाजार नियामक से मंजूरी मिल गई है.

IPO में इतने शेयरों की बिक्री

एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड के मसौदे के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ में केवल बिक्री की पेशकश शामिल होगी. आईपीओ में कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए 2.95 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखने वाले हैं. डीआरएचपी के मुताबिक, ऑफर फॉर सेल की मदद से प्रमोटर कुलदीप सिंह राठी और विजय राठी अपनी-अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे.

ये दोनों प्रमोटर घटा रहे हिस्सेदारी

मौजूदा समय में ASK ऑटोमोटिव लिमिटेड में सबसे ज्यादा 41.33 फीसदी हिस्सेदारी कुलदीप सिंह राठी के पास है. जबकि विजय राठी के पास कंपनी के 32.3 फीसदी शेयर हैं. ऑफर फॉर सेल में कुलदीप राठी 2,06,99,973 शेयर बेचने वाले हैं, जबकि विजय राठी 88,71,417 शेयर बेचने वाले हैं. इस तरह दोनों प्रमोटर मिलकर ओएफएस में कुल 2,95,71,390 शेयर बेचने जा रहे हैं.

कंपनी को पैसा नहीं मिलेगा

चूंकि एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड का आईपीओ पूरी तरह से बिक्री के लिए एक प्रस्ताव है, इसलिए आईपीओ की आय से कुछ भी कंपनी के फंड में नहीं जाएगा. आईपीओ से मिलने वाला पैसा दोनों प्रमोटरों कुलदीप राठी और विजय राठी के खातों में जाएगा. जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और आईआईएफएल सिक्योरिटीज को आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है.

कंपनी ने अभी तक आईपीओ के प्राइस बैंड और तारीखों की घोषणा नहीं की है. हालांकि, बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि नियामक मंजूरी मिलने के बाद कंपनी दिवाली के आसपास आईपीओ लॉन्च कर सकती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें