लखनऊ. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी विधान परिषद के चुनाव में सुभासपा को एक भी टिकट नहीं दिया. उसके बाद सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ‘मांगो उसी से जो दे दे खुशी से और कहे न किसी से.’

वहीं सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज का फैसला निश्चित ही हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निराश करने वाला है. एक सहयोगी 38 सीट लड़कर 8 सीट जीतता है तो उन्हें राज्यसभा, लेकिन हमें वहां कोई ऐतराज नहीं. जब हम 16 सीट लड़कर 6 जीतते हैं तो हमारी उपेक्षा, ऐसा क्यों?’

इसे भी पढ़ें – UP NEWS : स्वामी प्रसाद मौर्य ने MLC के लिए किया नामांकन, अखिलेश यादव भी रहे मौजूद

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जिसकी इज्जत ही नहीं उसकी बेइज्जती कैसी. उन्होंने कहा कि हमारी मंसा नहीं है कि हम उनसे कुछ मांगने जाएं, क्योंकि हमारे पास 6 ही विधायक हैं. अगर हमारे पास 20 विधायक या 25 विधायक होते तो फिर हम उसके हकदार होते. हम गठबंधन के साथ हैं. हम गठबंधन धर्म को निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपनी क्षमता के हिसाब से ही किसी से बात करनी चाहिए. हमारे पास इतनी क्षमता नहीं है कि हम उनसे MLC के लिए बात करें, राज्यसभा के लिए बात करें. हम ना राज्यसभा के लिए भूखे हैं और ना एमएलसी के लिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक