गोपाल कृष्ण नायक, खरसिया। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये भारत सरकार द्वारा रायगढ़ जिले के पांच स्कूलों में ‘स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना’ के तहत चलाई जा रही है. स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) का मकसद विद्यार्थियों को बुनियादी कानून और पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देना है.

जिले के पांचों चयनित स्कूल में 22 बालक, 22 बालिकाओं का चयन किया गया है. इन्हें पुलिस, सड़क सुरक्षा, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, आपदा प्रबंधन, मूल्य और नैतिकता, बुजुर्गों का आदर, सहानुभूति और सहनशीलता, धैर्य, टीम भावना और अनुशासन का पाठ इन दो साल में पढ़ाया जाएगा. साथ ही महिला पुलिस स्टेशन, बाल सुरक्षा गृह, ट्रैफिक पुलिस, फायरब्रिगेड स्टेशन जाकर बच्चें इन्हें सीख सकेंगे.

आज एडिशनल एसपी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भैया अपने स्टॉफ के साथ नवोदय विद्यालय, भूपदेवपुर बच्चों को इन विषयों पर जानकारी देने पहुंचे. डॉ. भैया द्वारा पुलिस के कार्य, अपराध व अपराध की रोकथाम एवं मूल्य और नैतिकता के संबंध में विस्तार पूर्वक समझाया गया तथा स्कूल में कैडेट्स के इनडोर और आउटडोर गतिविधियां की जानकारी लिये.

कार्यक्रम में स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स के अलावा स्कूल के छात्र-छात्राएं तथा शिक्षकगण भी काफी संख्या में उपस्थित थे. जिन्हें पॉस्को एक्ट, सायबर अपराधों की जानकारी व गुड टच बैड टच की जानकारी दिया गया. एएसपी डॉ. भैया द्वारा बच्चों को वर्तमान में फेसबुक, व्हाटसअप के जरिये हो रहे अपराधों की जानकारी देते हुये बचाव के उपाय बताये एवं सावधानी बरतने को कहा. साथ ही हेल्प लाईन नम्बर मोबाइल नम्बर 1098, 1091, 112 एवम 100 के बारे में बताया गया.