पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। जिला पुलिस बल दंतेवाड़ा के एएसपी सूरज सिंह परिहार ने मंगलवार को दंतेवाड़ा एसपी के निर्देश पर पुलिस लाइन कारली में परेड की सलामी ली. किट परेड और सामान्य गणवेश का भी निरीक्षण किया गया. पुलिस अधिकारी और जवान को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए शाबासी दी. तो वहीं पुलिस कर्मियों को खामियां सुधारने की चेतावनी भी दी गई.

एएसपी सूरज सिंह परिहार ने ने पुलिस जवानों को अपने सामने परेड करवाई एमटी के वाहनों और चालकों का निरीक्षण किया गया. और ज्ञान स्तर की जानकारी भी ली गई. स्क्वॉड ड्रिल करवाया गया, और फ़िटनेस परीक्षण भी किया गया. क्वार्टर गार्ड की कार्यवाही का भी निरीक्षण किया गया.

इस दौरान कार्रवाई में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मीयों को ईनाम की उद्घोषणा भी की गई. वहीं खामियां पाए जाने पर सुधारने की चेतावनी भी दी गई.

इन पुलिस कर्मियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया गया पुरस्कार…

एसआई सुखराम पंथ, एएसआई गिरधारी साहू, एएसआई मीरा वर्मा, को अच्छी व्यक्तिगत परेड , एलएचसी कल्पना साहू,एलसी 355 चम्पा यादव को अच्छे गणवेश और अच्छी सामूहिक और व्यक्तिगत परेड होने से और एमटीसी 251 होलकर देशमुख और एमटीसी 325 कमल किशोर कोमरे को गाड़ी की अच्छी रख रखाव, अच्छी वहिकल किट रखने और कम समय में टायर बदलने पर नगद इनाम दिया गया.