शशांक द्विवेदी, खजुराहो। 9वें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Khajuraho International Film Festival 2023) में रविवार को फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन “असरानी” ने शोले फ़िल्म के अपने प्रसिद्ध डायलॉग  “हम अंग्रेजों के ज़माने के जेलर हैं” से जनता का खूब एंटरटेनमेंट किया। किफ 2023 के मंच से फिल्म अभिनेता और कॉमेडियन “असरानी” को भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्री कौशल किशोर एवं जलशक्ति राज्यमंत्री राकेश निषाद ने सम्मानित किया। 

हैवानियत की हद पार: 10 साल की मासूम से गैंगरेप; गांव के नाबालिग लड़कों ने स्कूल ले जाकर बारी-बारी किया दुष्कर्म, अस्पताल में भर्ती

दंडवत होकर किया जनता का आभार

वहीं पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित होने पर असरानी ने दंडवत प्रणाम करके खजुराहो की जनता का आभार भी व्यक्त किया।  बता दें कि छतरपुर के खजुराहो में 9वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की शुरुआत कल यानी 16 दिसंबर सेहो गई है। इस बार यह फिल्म फेस्टिवल बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को समर्पित किया गया। इस समारोह का आयोजन 16 से 22 दिसंबर यानी सात दिनों तक चलेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus