नई दिल्ली। असम विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति तेज कर दी है. इसी क्रम में आज नई दिल्ली में कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. उन्होंने बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि असम कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता “सिंडिकेट सरकार” को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है.

देखें पूर्व सीएम बघेल का FB पोस्ट:

बता दें कि इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की उपस्थिति में असम विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई. इस दौरान जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने, चुनावी मुद्दों और आगामी कार्ययोजना पर मंथन किया गया.

कांग्रेस नेतृत्व की इस बैठक को असम चुनाव के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है, जिसमें पार्टी ने आगामी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने की दिशा में कदम बढ़ाया है.