असम की राजनीति में 8 फरवरी को बड़ा धमाका होने वाला है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के कथित पाकिस्तानी लिंक की एसआईटी रिपोर्ट सार्वजनिक करने का ऐलान किया है. सीएम ने इन खुलासों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए विस्फोटक बताया है। इस रिपोर्ट में गोगोई परिवार के एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ संबंधों की जांच की गई है. कैबिनेट तय करेगी कि यह जांच अब एनआईए को सौंपी जाए या नहीं. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को ऐलान किया कि कांग्रेस नेता गौरव गोगोई, उनकी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न गोगोई और पाकिस्तान के बीच कथित संबंधों पर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की रिपोर्ट 8 फरवरी को सार्वजनिक की जाएगी.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि वह गौरव गोगोई और उनकी पत्नी और पाकिस्तान के बीच कथित संबंधों पर SIT रिपोर्ट 8 फरवरी को सार्वजनिक करेंगे. यह रिपोर्ट असम की राजनीति में बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखे टकराव का नया कारण बन गई है, SIT रिपोर्ट के बाद ये मामला और गरमा सकता है.
सरमा ने कहा कि SIT को तीन लोगों, अली तौकीर शेख, गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान से संबंधों के सबूत मिले हैं. उन्होंने कहा, “7 फरवरी को कैबिनेट की बैठक होगी और इस मुद्दे पर एक कैबिनेट मेमोरेंडम पास किया जाएगा. 8 फरवरी को हम एलिजाबेथ कोलबर्न और गौरव गोगोई के बारे में संवेदनशील जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए जनता के सामने रखेंगे. SIT के पास तीन लोगों के पाकिस्तान से संबंध होने के सबूत हैं.”
पिछले कुछ हफ्तों में सरमा ने बार-बार गोगोई को पाकिस्तान से संबंध रखने का आरोप लगाया है, जिससे असम में सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखी राजनीतिक टकराव जारी है.
वहीं गौरव गोगोई ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है, उन्हें राजनीतिक रूप से प्रेरित और शासन के मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला बताया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर विपक्षी नेताओं को उभारने और अहम राजनीतिक लड़ाइयों से पहले एक नैरेटिव बनाने के लिए सरकारी नेताओं का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
बता दें, यह विवाद तब और बढ़ गया जब सरमा ने पब्लिकली दावा किया कि गोगोई के राजनीतिक रुख और टिप्पणियों से पाकिस्तान पर फोकस वाली मानसिकता झलकती है.
असम में 2026 के विधानसभा चुनाव करीब हैं और गौरव गोगोई विपक्ष का एक बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं. ऐसे में उन पर पाकिस्तानी एजेंट होने का आरोप लगाना केवल राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर की राजनीति को भी गर्माता है. अगर एसआईटी की रिपोर्ट में ठोस सबूत निकलते हैं तो यह कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


