नई दिल्ली। असम के कार्बी अनलोंग जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ भीषण मुठभेड़ में डिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) के 8 विद्रोही मारे गए हैं. नागालैंड की सीमा से लगे असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में मुठभेड़ हुई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. ;चार AK-47 राइफल बरामद किए गए हैं.
मुठभेड़ में 8 उग्रवादी ढेर
मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है, जिसमें AK सीरीज राइफलें भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़, कार्बी आंगलोंग जिले के धनसिरी के पास मिसिबैलम इलाके में हुई. पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
AK-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कार्बी आंगलोंग जिले में कैडरों को मार गिराया गया. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. यह कार्रवाई नगालैंड की सीमा से लगे असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में हुई है. इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों और असम राइफल्स के जवानों की टीम ने एक खुफिया सूचना के आधार पर जिले में संयुक्त अभियान चलाया. चार एके-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
In a joint operation, Assam Police & @official_dgar neutralised 6 DNLA militants in Dhansiri Area of Karbi Anglong, during the early morning hours today.
A huge cache of arms & ammunition has been recovered.
Kudos to @karbianglongpol & @DimahasaoPolice, for their brave efforts.
— Assam Police (@assampolice) May 23, 2021
प्रतिबंधित संगठन के आठ सदस्य मारे गए
इससे पहले अधिकारियों ने मुठभेड़ में 6 उग्रवादियों के मारे जाने की जानकारी दी थी, क्योंकि तब तक अन्य दो उग्रवादियों के शव बरामद नहीं हुए थे. अधिकारी ने बताया कि पश्चिम कार्बी आंगलोंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश सोनोवाल के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और असम राइफल्स के जवानों की टीम ने एक खुफिया सूचना के आधार पर जिले में संयुक्त अभियान चलाया. मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन के आठ सदस्य मारे गए.
उग्रवादियों के पास से चार एके-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए उग्रवादियों के पास से चार AK-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि दाउजीफांग इलाके में एक पुजारी की हत्या के बाद पिछले सप्ताह से जिले में तलाश अभियान जारी है. मुठभेड़ संबंधी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक