![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर । असम में पहले चरण के चुनाव के लिए चुनावी शोर थम चुका है. लेकिन सियासी वार और पलटवार अभी भी छत्तीसगढ़ के स्टार प्रचारकों के बीच जारी है.
असम में कांग्रेस के मुख्य पर्यवेक्षक और स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा है-
साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की बुनियाद पर सरकारें बनाने का खेल खेलने वाले घिनौने खिलाड़ी और स्वघोषित चाणक्य सुन लें।
“असम में कांग्रेस गठबंधन सरकार में कांग्रेस पार्टी का ही मुख्यमंत्री बनेगा”
“और वो धरती पुत्र ही होगा”
साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की बुनियाद पर सरकारें बनाने का खेल खेलने वाले घिनौने खिलाड़ी और स्वघोषित चाणक्य सुन लें।
"असम में कांग्रेस गठबंधन सरकार में कांग्रेस पार्टी का ही मुख्यमंत्री बनेगा"
"और वो धरती पुत्र ही होगा" @INCAssam#AssamWithCongress
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 26, 2021
भूपेश बघेल के इस ट्वीट पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है-
सत्ता के लिए साप्रदायिकता का “घिनौना खेल” खेल रही है कांग्रेस!
-बंगाल में अब्बास सिद्दीकी के साथ गठबंधन
-असम में बदरुद्दीन अजमल के साथ गठबंधन
-केरल में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन
“सेक्युलर” होने का दावा करने वाली कांग्रेस सबसे बड़ी “कम्युनल” पार्टी हो गई है!
मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच जारी इस सियासी शब्दबाण का परिणाम क्या निकलेगा यह तो असम में सभी चरणों के मतदान के बाद पता चलेगा, लेकिन कांग्रेस और भाजपा के बीच असम को लेकर किस तरह से जंग छिड़ा हुआ यह अभी देखा जा सकता है.
बता दें कि असम में पहले चरण के लिए मतदान कल होने जा रहा है.