असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा(Himant Biswa Sarma) ने सिंगर जुबिन गर्ग (Zubin Garg) की मौत के मामले में तेजी से न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने मामले की जांच में उल्लेखनीय प्रगति की है और भरोसा दिया है कि समय पर चार्जशीट दाखिल की जाएगी। सरमा ने कहा कि सरकार ने एक शक्तिशाली समिति का गठन किया है, जो जुबिन गर्ग के समाधि स्थल के डिजाइन और ड्राइंग को मंजूरी देगी। इस समिति में उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग, परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जुबिन गर्ग की यादें असम की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में जीवित रहें। उनकी स्मृति में बनने वाला स्मारक संगीत प्रेमियों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा।”

उन्होंने कहा कि फास्ट-ट्रैक कोर्ट के साथ-साथ, असम के महाधिवक्ता की सिफारिश पर एक विशेष लोक अभियोजक (Special Public Prosecutor) भी नियुक्त किया जाएगा, ताकि मामले की सुनवाई प्रभावी और तेज़ी से हो सके। मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि सिंगापुर सरकार ने असम पुलिस दल को 21 अक्टूबर को सिंगापुर जाने की अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा, “हम सिंगापुर सरकार के आभारी हैं, जिन्होंने हमारी मांग स्वीकार की। यह असम सरकार के लगातार प्रयासों का नतीजा है।” सरमा ने आगे बताया कि उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, “डॉ. जयशंकर ने तुरंत सिंगापुर के अधिकारियों से बात की और असम पुलिस दल को अनुमति न मिलने पर अपनी चिंता जताई। उनके हस्तक्षेप के कारण ही सिंगापुर ने यह मंजूरी दी।”

जेल के बाहर हुई हिंसा पर क्या बोले सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बक्सा जिला जेल के बाहर हुई हिंसा पर प्रतिक्रिया दी है। यह घटना तब हुई जब सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के मामले में पांच आरोपियों को वहां लाया गया था। आरोपियों के पहुंचते ही जेल परिसर के बाहर तनाव और हिंसा की स्थिति बन गई थी।

मुख्यमंत्री ने स्थिति पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा, “हम आरोपियों को धुबरी या दीफू जेल में भी भेज सकते थे, लेकिन वहां तक पहुंचने में लगभग पांच घंटे लगते। इसलिए पुलिस ने तत्काल निर्णय लेकर बक्सा जेल को चुना। यहां सामान्य तौर पर कानून-व्यवस्था की स्थिति अच्छी रहती है और स्थानीय लोग सहयोगी हैं।” सरमा ने यह भी कहा कि इस घटना की जांच जस्टिस सौमित्र सैकिया की समिति द्वारा की जा सकती है। उन्होंने जोड़ा, “मुझे लगता है कि यह मामला जस्टिस सौमित्र सैकिया की जांच समिति के पास जाएगा, ताकि यह पता चल सके कि हिंसा में किसकी चूक थी।”

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 28 दिन बाद सिंगर जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देने असम आने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “देर से ही सही, लेकिन बेहतर है। हम राहुल गांधी के दौरे का स्वागत करेंगे।” मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेन हजारिका की मौत के समय भी कांग्रेस का कोई वरिष्ठ नेता श्रद्धांजलि देने नहीं आया था। उन्होंने टिप्पणी की, “असम के महान कलाकारों के योगदान को अक्सर कांग्रेस ने अनदेखा किया है। जुबिन गर्ग की विरासत असम की पहचान है, और हमें गर्व है कि पूरा राज्य उन्हें सम्मान दे रहा है।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक