Assam Meghalaya Border Clash News: सुबह असम-मेघालय सीमा (Assam-Meghalaya border) पर फायरिंग की घटना के बाद भड़की हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई. लकड़ी की तस्करी कर रहे एक ट्रक को पुलिस ने रोका था, जिसके बाद झड़प हुई.

वन रक्षक समेत छह लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद मेघालय सरकार ने अगले 48 घंटों के लिए 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.

मेघालय के वेस्ट जयंतिया हिल्स, ईस्ट जयंतिया हिल्स, ईस्ट खासी हिल्स, री-भोई, ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स और साउथ वेस्ट खासी हिल्स में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा कि घटना में मेघालय के पांच और असम के एक वन रक्षक सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

मेघालय और असम के सीएम ने बात की
कोनराड संगमा ने कहा कि मेघालय पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर जांच की गयी. उन्होंने कहा कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी. मैंने घटना पर असम के सीएम से बात की है और उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया है.

पश्चिम कार्बी आंगलोंग के पुलिस अधीक्षक इमदाद अली ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ट्रक को असम वन विभाग की एक टीम ने मेघालय सीमा पर तड़के करीब तीन बजे रोका.

दोनों राज्यों के बीच समझौता हुआ था

बता दें कि मार्च में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के महीनों बाद हिंसा हुई. दोनों राज्यों के बीच 884.9 किलोमीटर लंबी सीमा के साथ 12 विवादित क्षेत्रों में से छह में पांच दशक पुराने विवाद को हल करने के लिए दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समझौते को ऐतिहासिक बताते हुए कहा था कि इस पर हस्ताक्षर करने से 70% विवाद सुलझ जाएगा. शेष क्षेत्रों में विवाद को हल करने के लिए सरमा और संगमा ने अगस्त में बातचीत की थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus