Katihar News: बिहार के कटिहार जिले में प्यार में धोखा और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. मामला नगर पंचायत बरारी के टाली मुस्लिम टोले का है. यहां एक महिला ने 21 वर्षीय युवक मोहम्मद तौफीक को प्रेमजाल में फंसा लिया. महिला ने खुद को अविवाहित बताकर युवक से 3 साल तक प्यार किया और फिर कटिहार पहुंचकर उससे कोर्ट मैरिज कर ली. दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे, लेकिन सच्चाई कुछ और थी.

असम पुलिस के पहुंचते ही मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार महिला जिसका नाम दिलसही बेगम (26) है, 5 जनवरी को असम से कटिहार आई और तौफीक के घर रहने लगी. लेकिन ढाई महीने बाद मंगलवार देर रात असम पुलिस कटिहार पुलिस के साथ गांव में पहुंच गई. दरअसल दिलसही के पहले पति ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस उसे लेने आई. पुलिस को देखते ही प्रेमी युगल घबरा गए और घर से भागकर मुख्य पार्षद बबीता कुमारी यादव के घर शरण ले ली.

दिलसही को साथ ले गई असम पुलिस

पुलिस की मौजूदगी में प्रेमिका ने दावा किया कि वह शादीशुदा नहीं है और उसे जबरदस्ती उसके कथित पति के पास भेजा जा रहा है. उसने गुहार लगाई कि उसे तौफीक के साथ रहने दिया जाए, लेकिन असम पुलिस के पास उसकी शादीशुदा होने के सबूत थे. ग्रामीणों ने स्थिति को देखते हुए दिलसही को पुलिस के साथ विदा कर दिया.

असलियत जानकर सदमे में है तौफीक

दिलसही के असम लौटने के बाद तौफीक दिल टूट चुका है. जिसने तीन साल तक दिलसही को अपनी प्रेमिका और फिर पत्नी की तरह माना, उसकी असलियत जानकर सदमे में है. उसने अपनी पत्नी को जाते वक्त रोकने की कोशिश की, मगर कानून के सामने बेबस था. दोनों एक-दूसरे से लिपटकर खूब रोए, लेकिन अंत में उसने दिलसही को उसके पहले पति के पास भेज दिया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: महिला सुपरवाइजर को मजदूर से हुआ प्यार, बिहार आकर रचाई शादी