न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में असम के तेजपुर के बालिपारा निवासी छात्र हीरोसज्योति के साथ हुई मारपीट के मामले में बुधवार को छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन के बाद कार्यवाही करते हुए पांच छात्रों को निष्कासित करते हुए अनुशासन समिति द्वारा कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को पत्र लिखा है।
READ MORE: दर्दनाक हादसा: तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूल बस को मारी टक्कर, चालक की मौके पर मौत, 6 से ज्यादा बच्चे घायल
विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा स्थानीय पुलिस को कानूनी कार्रवाई के लिए भेजें गए पत्र में पत्र में कहा है कि मुख्य छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षक के पत्र 14 जनवरी को दी गई सूचना एवं अनुशंसा के आधार पर छात्र हीरोस के साथ छात्रावास में मारपीट करने वाले छात्रों सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्डिंग के आधार पर छात्र अनुराग पांडे, जतिन सिंह, रजनीश त्रिपाठी, विशाल यादव एवं उत्कर्ष सिंह को तत्काल विश्वविद्यालय से निष्कासित कर घटना की जांच एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रकरण अनुशासन समिति तथा कानूनी कार्रवाई हेतु स्थानीय पुलिस को भेजा जाता है। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों पर नियमानुसार उचित कार्रवाई की गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


