रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के पांचवे दिन भी सदन की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा हुआ. किसानों के धान के रकबे को लेकर पूछे गए सवाल पर सदन में हंगामा किया गया. भाजपा विधायक शिव रतन शर्मा ने सरकार से सवाल किया कि कुल कितने किसानों के रकबे का धान खरीदा गया. जवाब नहीं मिलने पर विधायक द्वारा फिर से यही सवाल पूछा गया, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बार-बार सवाल पूछते है और भी सदस्य है जिनके सवालों पर चर्चा होनी है.

भाजपा विधायक सवाल के जवाब नहीं मिलने पर नारेबाजी करते हुए बेल पर पहुंच गए और गर्भगृह में ही धरने पर बैठ गए. हंगामा बढ़ता देख भाजपा विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने निलंबित कर दिया. साथ ही सदन की कार्यवाही को 5 मिनट के लिए स्थगित कर दिया.

5 मिनट के स्थगन के कार्रवाई के बाद सदन की कार्रवाई फिर से शुरु हुई और भाजपा विधायकों के सवाल पर मंत्री मो. अकबर ने कहा कि 33 हजार किसानों से पूरे रकबे का धान खरीदा गया है. भाजपा के शासनकाल में ये आंकड़ा 23 हज़ार था. वहीं कुछ देर बाद भाजपा विधायकों का निलंबन समाप्त कर दिया गया. हालांकि मंत्री अकबर के जवाब के बाद भी भाजपा विधायक नाखुश नजर आए और हंगामा करने लगे.