Assembly By-Election Result: लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा उपचुनाव में भी BJP को INDIA Alliance से कड़ी टक्कर मिली है। 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव की 13 जुलाई को आए परिणाम में इंडिया अलांयस ने बीजेपी को शिकस्त दी है। 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 10 सीटें इंडिया अलांयस ने जीतीं। वहीं भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ दो सीटों से संतोष करना पड़ा। बीजेपी को सबसे करार सबसे करारी शिस्कत को उत्तराखंड की दोनों सीटों पर मिली है। सत्ता में होने के बावजूद मंगलौर और बद्रीनाथ (Badrinath) दोनों ही विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। इस तरह अयोध्या (Ayodhya) लोकसभा सीट हारने के बाद बीजेपी को बद्रीनाथ और हरिद्वार विधानसभा चुनाव में भी हार झेलने पड़ी है। ये तीनों जगह हिंदुओं के सबसे बड़े आस्था के केंद्र हैं।

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, एक संदिग्ध हमलावर ढेर, देखें VIDEO और Photo

बता दें कि इस साल के अंतिम में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, झारखंड और हरिय़ाणा है। महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की सरकार चला रही है। वहीं हरिय़ाणा में बीजेपी अकेले दम पर सरकार में है। वहीं झारखंड में JMM की सरकार है। ऐसे में 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों को अहम माना जा रहा था।

2 सेंटीमीटर की चूक… वर्ना इस वक्त जिंदा नहीं होते डोनाल्ड ट्रंप, जानिए हमले के बाद क्या बोले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति- Donald Trump

उत्तराखंड में हुए दो विधानसभा सीट मंगलौर और बदरीनाथ दोनों ही विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। इस उपचुनाव ने उत्तराखंड में होने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव की तस्वीर भी साफ कर दी है।चमोली की बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला ने 5224 और हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा सीट पर काजी निजामुद्दीन ने 422 सीट से दर्ज जीत की है।

नकली महिला दरोगा गिरफ्तारः सिपाही की वर्दी पहनकर कर रही थी Full On वसूली, एक गलती और पहुंच गई हवालात- Fake female inspector

बीजेपी के लिए चिंता की बात यह है कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अयोध्या में हार झेलनी पड़ी थी। जबकि चुनाव से सिर्फ 3 महीने पहले बीजेपी ने यहां राम मंदिर बनाया था। वहीं अब विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी बद्रीनाथ और हरिद्वार सीट हार गई है। ये तीनों ही जगह हिंदुओं के सबसे बड़े आस्था के केंद्र है। इन जगहों से हारना भाजपा के लिए सिरदर्द बढ़ाने वाला मामला है।

Emergency की याद में 25 जून को मनाया जाएगा ‘संविधान हत्या दिवस’, Amit Shah ने दी जानकारी- Constitution Killing Day

किस राज्य में कौन जीता, कौन हारा?

पंजाब में आप के मोहिंदर भगत ने जालंधर पश्चिम सीट पर 23,000 से अधिक मतों से जीत दर्ज की, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने सभी चार सीटों पर जीत दर्ज की। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने देहरा से चुनाव जीता है। इसके साथ ही कांग्रेस ने नालागढ़ सीट भी जीती है, जबकि हमीरपुर में बीजेपी के आशीष शर्मा विजयी हुए।

बेटी ‘शेर’ तो मां ‘सवा शेर’: IAS पूजा खेडकर की मां का VIDEO वायरल, हाथ में बंदूक लहराते हुए किसानों को धमकी देते दिखीं- IAS Pooja Khedkar Controversy

पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने चार सीटें जीती हैं, जहां उसके उम्मीदवारों ने अपने विरोधी बीजेपी उम्मीदवारों को बड़े अंतर से हराया। तमिलनाडु में डीएमके के अन्नियुर शिवा ने विक्रवंडी विधानसभा सीट पर करीब 60,000 वोटों से जीत दर्ज की।उत्तराखंड में कांग्रेस उम्मीदवारों ने बद्रीनाथ और मंगलौर दोनों सीटों पर जीत हासिल की, जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी के कमलेश प्रताप शाही ने अमरवाड़ सीट पर जीत हासिल की।

8 साल की बच्ची से गैंगरेपः छठी क्लास के तीन छात्रों ने वारदात को दिया अंजाम, सबूत मिटाने को शव नहर में फेंका, Nandyala 8 Year Old Girl Gangraped

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H