नई दिल्ली. 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे का इंतजार खत्म हो गया है. बिहार की मोकामा में आरजेडी, मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर उद्धव कैंप और तेलंगाना की मुमुगोड सीट पर टीआरएस की जीत मिली है. जबकि बिहार की गोपालगंज, यूपी की गोला गोकर्णनाथ और हरियाणा की आदमपुर और ओडिशा की धामनगर सीट पर BJP ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं तेलंगाना की मुनुगोड़े में TRS ने जीत हासिल की है.
भाजपा ने चार सीटों पर जीत मिली है. वहीं राजद और शिवसेना को एक-एक सीट पर जीत मिली है. तेलंगाना में टीआरसी ने जीत हासिल की है. बिहार के मोकामा में राजद नेता नीलम देवी ने भाजपा की सोनम देवी को हराकर जीत हासिल की है. वहीं, गोपालगंज सीट पर भाजपा की कुसुम देवी ने राजद के मोहन प्रसाद गुप्ता को हराकर कमल खिलाया है. महाराष्ट्र की अंधेरी पूर्व सीट से शिवसेना के उद्धव गुट को बड़ी जीत मिली है. अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी की प्रत्याश ऋतुजा लटके को कुल 66530 वोट मिले. चौंकाने वाली बात यह है कि यहां नोटा को 12,806 वोट मिले.
इसे भी पढ़ें – गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव : अमन गिरी की जीत पर CM योगी ने दी बधाई, कही ये बात…
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. भाजपा उम्मीदवार अमन गिरी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय तिवारी को को इस सीट पर 34,298 वोटों से मात दी है. ओडिशा के धामनगर उचुनाव में भी भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है. यहां भाजपा प्रत्याशी सूर्यवंशी सूरज ने जीत दर्ज की है. हरियाणा के आदमपुर में भी भाजपा ने जीत दर्ज की है. आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई पहले राउंड से ही आगे रहे.
यहां मिली इस पार्टी को जीत-
बिहार की गोपालगंज में भाजपा
बिहार की मोकामा में आरजेडी
मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर उद्धव कैंप
तेलंगाना की मुमुगोड सीट पर टीआरएस
तेलंगाना की मुनुगोड़े में टीआरसी
यूपी की गोला गोकर्णनाथ में भाजपा
हरियाणा की आदमपुर में भाजपा
ओडिशा की धामनगर सीट पर भाजपा