सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद मतगणना जारी है. इन 13 सीटों के परिणाम आज ही घोषित किए जाएंगे. इनमें बिहार की रुपौली विधानसभा सीट, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, और मानिकताला, तमिलनाडु की विक्रवांडी, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर और पंजाब की जालंधर सीट शामिल है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की तेहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर उपचुनाव कराए गए थे. बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला चुनाव था.

ये उपचुनाव इंडिया गठबंधन और NDA दोनों के लिए अहम माने जा रहे हैं. जाहिर सी बात है कि अगर इंडिया गठबंधन को इस उपचुनाव में बढ़त मिलती है तो यह मजबूत होगा. इस चुनाव में सीधी टक्कर NDA और इंडिया गठबंधन की थी. 10 जुलाई को इन सभी सीटों पर मतदान करवाए गए थे. ये सीटें विधायकों के निधन या फिर इस्तीफे की वजह से खाली हुई थीं.

पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. इन चारों सीटों पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला है. टीएमसी ने रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला में स्थानीय स्तर पर अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. वहीं, बीजेपी ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे जैसे प्रमुख लोगों को कैंडिडेट बनाया था.

बंगाल के अलावा बिहार, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी शनिवार को घोषित होंगे. सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था.