Assembly Bypoll: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है। बिहार की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1 सीट के सात-साथ हिमाचल प्रदेश की 3 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इनमें से कई सीटें लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई है। वहीं कुछ सीटें विधायकों के निधन के बाद भी खाली हुई है।

‘राहुल गांधी को संसद के अंदर बंद करके थप्पड़ मारने चाहिए और….’- Bharat Shetty

बिहार के रुपौली में आमने-सामने NDA-महागठबंधन (Bihar Bypoll)

बिहार में लोकसभा चुनाव में एनडीए की जबरदस्त जीत के बाद एक बार फिर से चुनावी मैदान में एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने है। रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। चुनावी मैदान में जनता दल यूनाइटेड और राजद आमने-सामने है। जनता दल यूनाइटेड ने रुपौली सीट से कलाधर मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि राजद ने एक बार फिर से बीमा भारती पर भरोसा जताते हुए राजद उम्मीदवार बनाया है। रुपौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा आबादी गंगोता समाज की है और इसी समाज से बीमा भारती और जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल दोनों आते हैं।

Dalai Lama Kiss Controversy: POCSO मामले में दलाई लामा के खिलाफ सुनवाई से Delhi HC का इनकार

उत्तराखंड में दो सीटों पर उपचुनाव

उत्तराखंड में दो सीटों पर उपचुनाव हैं. पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र की 14 सीटों में से एक बद्रीनाथ विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के मार्च में इस्तीफा देने और उसके बाद भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुई थी। इसके अलावा मंगलौर सीट पर भी वोट पड़ेंगे। मंगलौर सीट इस सीट पर हरियाणा के ‘बाहरी’ नेता करतार सिंह भड़ाना, कांग्रेस के पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन और बीएसपी ने सहानुभूति बटोरने के लिए दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के बेटे उबेदुर रहमान को मैदान में उतारा है। निर्दलीय उम्मीदवार सादिया जैदी और विजय कुमार कश्यप भी मैदान में हैं।
Mumbai BMW Case: मुंबई हिट एंड रन केस का मुख्य आरोपी मिहिर शाह गिरफ्तार, मां और बहन भी हिरासत में

हिमाचल प्रदेश: 3 सीटों पर कांग्रेस की साख दांव पर ( Himachal Pradesh Bypoll)

हिमाचल प्रदेश कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की कमलेश (53), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के होशियार सिंह (57) और निर्दलीय उम्मीदवार सुलेखा देवी (59), अरुण अंकेश स्याल (34) और एडवोकेट संजय शर्मा (56) मैदान में हैं। अधिकारी के अनुसार, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के आशीष शर्मा (37), कांग्रेस के डॉ. पुष्पिंदर वर्मा (48) और निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप कुमार (58) और नंद लाल शर्मा (64) मैदान में हैं। नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा (44), बीजेपी के केएल ठाकुर (64), स्वाभिमान पार्टी के किशोरी लाल शर्मा (46) और निर्दलीय उम्मीदवार गुरनाम सिंह (48), हरप्रीत सिंह (36) और विजय सिंह (36) मैदान में हैं। हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा विधानसभा क्षेत्र तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने के बाद रिक्त हो गए थे, जो सदन से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे।

फिर विवाद में फंसी महुआ मोइत्रा, दर्ज हुई FIR…खतरे में पड़ी सांसदी!- Mahua Moitra

मध्यप्रदेश में अमरवाड़ा पर बीजेपी की नजर (Madhya Pradesh Bypoll)

उपचुनाव की इस लिस्ट में मध्य प्रदेश का भी नाम है। यह सिर्फ एक उपचुनाव नहीं बल्कि बीजेपी और कांग्रेस की नाक का सवाल बन गया है। बीजेपी छिंदवाड़ा लोकसभा जीतने के बाद बीजेपी इस विधानसभा को भी जीत लेना चाहती है तो वहीं कांग्रेस और कमलनाथ लोकसभा की हार का बदला लेने के मूड में है। अमरवाड़ा में मुख्य मुकाबला तो बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह और कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इनवाती के बीच है। आदिवासी बहुल सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी दोनों दलों के वोटरों में सेंध लगाने का दम रखती है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार देवरावेन भलावी पर भी सबकी नजरें लगी हुई हैं क्योंकि साल 2003 में अमरवाड़ा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव जीत चुकी है।

PM मोदी को मिला रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत के नागरिकों को किया समर्पित…

पश्चिम बंगाल में क्या है चारों सीटों का हाल (West Bengal Bypoll)

पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों मानिकतला, रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बगदाह पर उपचुनाव होना है। इन चार सीटों में से तीन के भाजपा विधायक सत्तारूढ़ टीएमसी में शामिल हो गए थे और हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव लड़े थे, हालांकि उन्हें चुनावों में हार मिली। ये सीटें रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बाघा हैं. वहीं, टीएमसी विधायक के निधन के बाद खाली हुई मानिकतला सीट पर भी उपचुनाव हैं। टीएमसी के दिवंगत विधायक और बंगाल के मंत्री साधन पांडे का पारंपरिक रूप से कांग्रेस और तत्कालीन टीएमसी का गढ़ रही सीट 20 फरवरी 2022 को उनके निधन के कारण खाली हुई थी। हालांकि, पांडे की मृत्यु के 6 महीने बाद भी इस सीट पर उपचुनाव नहीं हो सका। टीएमसी ने इस सीट पर साधन पांडे की पत्नी सुप्ति पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि भाजपा ने एक बार फिर से कल्याण चौबे पर दांव लगाया है।

7 राज्यों की इन 13 सीटों पर है चुनाव

सीटराज्यखाली होने की वजह
रुपौलीबिहारविधायक बीमा भारती ने इस्तीफा दिया
रायगंजपश्चिम बंगालविधायक कृष्णा कल्याणी ने दिया इस्तीफा
रानाघाट दक्षिणपश्चिम बंगालमुकुटमणी अधिकारी ने दिया इस्तीफा
बगदापश्चिम बंगालबिस्वाजीत दास ने दिया इस्तीफा
माणिकतालापश्चिम बंगालविधायक सधन पांडे का निधन
विक्रावंदीतमिलनाडुविधायक थिरू एन पी का निधन
अमरवाड़ामध्य प्रदेशविधायक कमलेश प्रताप ने दिया इस्तीफा
बद्रीनाथउत्तराखंडराजेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद हुई खाली
मंगलौरउत्तराखंडविधायक सरवत अंसारी का निधन
जालंधर वेस्टपंजाबविधायक शीतल अंगुरल ने दिया इस्तीफा
देहराहिमाचल प्रदेशविधायक होशयार सिंह ने दिया इस्तीफा
हमीरपुरहिमाचल प्रदेशआशीष शर्मा का इस्तीफा
नालागढ़हिमाचल प्रदेशकेएल ठाकुर का इस्तीफा

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H