रायपुर। धान खरीदी पर सदन में विपक्ष के स्थगन पर चर्चा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए राज्य सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया. धरमलाल कौशिक ने कहा कि पहली बार राज्य में सरकार ने धान और किसानों को राजनीति का विषय बना दिया है. 6 नवम्बर 2019 को सरकार की ओर से सर्कुलर जारी हुआ है. इसमें कॉमन धान के लिए 1850 रुपये, ग्रेड ए 1835 रुपये और मक्का के लिए 1760 रुपये की दर दी गई है. 15 क्विटल लिमिट तय किये जाने का जिक्र भी है.

उन्होंने कहा कि एक नवम्बर से धान खरीदी शुरू होती थी. राज्योत्सव के साथ ही. एक बार जरूर 15 नवम्बर से धान की खरीदी शुरू हुई थी, तब पीसीसी अध्यक्ष रहते हुए भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर 1 नवम्बर से धान खरीदी शुरू किये जाने की मांग की थी.

धान संग्रह पर चिंता जताते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब गांवों के घरों में ना तो कोठी होती है और ना ही कोठार. किसान धान की कटाई करने के बाद सीधे सोसायटी में जाता है. पूरे प्रदेश में कटाई शुरू हो गई है. धान की कटाई के बाद यदि आज कोई सबसे ज्यादा हलाकान है तो प्रदेश के किसान है. मंडी में धान नहीं खरीदा जा रहा, व्यापारी धान नहीं खरीद रहे. मैंने बिलासपुर कलेक्टर से पूछा था कि किसान जो मंडियों में धान ले जा रहे हैं उसे जप्त कर रहे हैं. लेकिन अब तक जवाब नहीं आया. आखिर किसान धान कहाँ ले जाएं?

उन्होंने आगे कहा कि माइक में दहाड़ के कह रहे हैं कि 2500 रुपये में धान खरीदा जाएगा, हमने तो नहीं कहा था. दरअसल प्रदेश का किसान समस्या नहीं है, समस्या है जन घोषणा पत्र में 2500 रुपये में धान खरीदी किये जाने का किया गया वादा. गंगा जल हाथ में लेकर कसम खाई गई थी. एक एकड़ में सरकार 15 एकड़ धान खरीदेगी, यानी किसानों को प्रति एकड़ 15 से 18 हजार रुपये का नुकसान होगा. ऐसी स्थिति हमने राज्य में कभी नहीं देखी. आज सोसाइटी में एक दिसंबर से खरीदी हो इसकी भी व्यवस्था नहीं की जा सकी है.

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि किसानों का अपमान करोगे तो इस बार 15 साल के लिए नहीं 25 साल के लिए जाओगे. इतनी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी चला रहे हैं तो इसका हिसाब किताब तो हुआ ही होगा कि पैसा कहाँ से आएगा? असल में इन्हें लगा था कि सरकार तो आ नहीं रही, जो घोषणा करनी है कर लो. आप लोगों ने हिसाब किताब लगाया होगा कि किसान को तो मोदी से कोई मतलब नहीं है. इसलिए जैसा वादा है कर लिया जाए.