शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। 3 दिसंबर को मतगणना और परिणाम आएगा। मतदान संपन्न होने के बाद प्रदेश में वोटिंग परसेंटेज का चौंकाने वाला नया ट्रेंड सामने आया है। राज्य निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार एमपी में मतदान प्रतिशत मामले में वोटर्स ने चौंकाया है। प्रदेश में इसबार डेढ़ फीसदी वोट प्रतिशत बढ़ा लेकिन 230 में से पचास सीटों पर वोटिंग घटी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार के नौ मंत्रियों की सीट पर ही वोटिंग घट गई है। इनमें मंत्री प्रेम सिंह पटेल, भूपेंद्र सिंह, उषा ठाकुर, रामखेलावन पटेल, मीना सिंह, विश्वास सारंग, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, तुलसी सिलावट और जगदीश देवड़ा की सीट पर वोट प्रतिशत घटा है।
इसी तरह बीजेपी के 28 एमएलए (विधायकों) की सीट पर वोट प्रतिशत कम हुआ है। कांग्रेस के 20 एमएलए की सीट पर भी वोटिंग कम हुई है। बसपा और एक निर्दलीय विधायक की सीट पर भी वोट कम डले है। एमपी में ये कुल पचास सीट जिन पर वोट प्रतिशत घटने से नतीजों को लेकर भी बड़ी उलझन है। दोनों ही पार्टी असमंजस में है चुनाव के बाद परिणाम का ऊंट किस करवट बैठेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक