रायपुर। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में यूपी सहित चार राज्यों में भाजपा की मिल रही जीत ने छत्तीसगढ़ भाजपा में जान फूंक दी है. उत्साह से लबरेज नजर आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को इस परिणाम के बाद छत्तीसगढ़ में भी आगामी विधानसभा चुनाव जीत के आसार नजर आने लगे हैं.

पांच राज्यों में भाजपा को रुझानों में मिल रह बढ़त पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों पर मुहर बताया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव परिणाम से साफ संकेत मिल रहा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

इसे भी पढ़ें : पंजाब में AAP ने सबके अरमानों पर फिराई झाड़ू, रुझानों में किया क्लीन स्वीप, 4 राउंड के बाद CM चन्नी और उनके सभी मंत्री पिछड़े

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि रुझान से पता चल रहा है कि भाजपा पूर्ण बहुतम से सरकार बना रही है. जनता ने मोदी और योगी के विकास कार्यों पर मुहर लगाया है.
यह जीत विकास और विश्वास की जीत है. पांचों राज्यों के चुनाव परिमाण से साफ संकेत मिल रहा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.